ETV Bharat / state

समाज में सम्मान पाने की लड़ाई में ये किन्नर बन गए शिल्पकार, कहा- हमें हाथ फैलाना मंजूर नहीं - हरियाणा न्यूज

Fight for self esteem: कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव तो समाप्त हो गया लेकिन महोत्सव के जरिए कलाकारों और शिल्पकारों को ऐसा मंच मिला जिसके जरिए उन्हें अपनी कलाकृति को लोगों के सामने रखने का मौका मिला. इन्हीं कलाकारों में से है कैफ और एलिस. दोनों किन्नर हैं.

Fight for self esteem
सम्मान पाने की खातिर किन्नर बन गए शिल्पकार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2023, 5:36 PM IST

कुरुक्षेत्र: अमूमन हमारे समाज में किन्नरों को बहिष्कृत समझा जाता है. अधिकांश किन्नर लोगों से कुछ मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें किसी के आगे हाथ फैलाना मंजूर नहीं. खुद की कमाई में भरोसा करते हुए अपना जीविकोपार्जन करते हैं. कैफ और एलिस भी किन्नर हैं लेकिन इन लोगों ने अपनी खुद की पहचान बनायी है. वे लकड़ी का समान बेच कर जीवन यापन कर रहे हैं.

हमें मांगना पसंद नहीं: हमें मांगना पसंद नही था, हम दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाना चाहते थे. हम भी आम लोगो की तरह समाज में शान से जीना चाहते हैं. ये कहना है देहरादून के किन्नर कैफ और एलिस का. ये दोनों पिछले कई सालों से गीता महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र आते हैं. लकड़ी से बने समान को वे लेकर आते हैं. उनके द्वारा तैयार किए गए लकड़ी से बने बाउल, ड्राई फ्रूट ट्रे और खिलौनों को लोग खूब पसंद करते हैं. ये लोग अब तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई जगहों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.

हमें दुनिया से अलग मत समझो: किन्नर कैफ पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहते थे लेकिन पांचवी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी. पढ़ाई छोड़ने का कारण पूछने पर वे बताते हैं कि समाज हमें अलग ही नजर से देखता है. उनका कहना है कि हमें दुनिया से अलग मत समझें, हम भी इस समाज का हिस्सा हैं. कैफ ने करीब 20 साल पहले लकड़ी का काम सीखना शुरू किया और आज उन्हें लकड़ी के काम में महारत हासिल है. एलिस भी पिछले पांच सालों से कैफ के साथ मिलकर लकड़ी का सामान तैयार कर रहे हैं. उन्हें भी मांगना पसंद नही था इसलिए कैफ के साथ मिलकर रोजगार शुरू किया. एलिस का कहना है कि जो पैसा इस काम से मिलता है उससे हमारा गुजारा अच्छे से चल जाता है, हमें दूसरों से मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.

कुरुक्षेत्र: अमूमन हमारे समाज में किन्नरों को बहिष्कृत समझा जाता है. अधिकांश किन्नर लोगों से कुछ मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें किसी के आगे हाथ फैलाना मंजूर नहीं. खुद की कमाई में भरोसा करते हुए अपना जीविकोपार्जन करते हैं. कैफ और एलिस भी किन्नर हैं लेकिन इन लोगों ने अपनी खुद की पहचान बनायी है. वे लकड़ी का समान बेच कर जीवन यापन कर रहे हैं.

हमें मांगना पसंद नहीं: हमें मांगना पसंद नही था, हम दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाना चाहते थे. हम भी आम लोगो की तरह समाज में शान से जीना चाहते हैं. ये कहना है देहरादून के किन्नर कैफ और एलिस का. ये दोनों पिछले कई सालों से गीता महोत्सव के दौरान कुरुक्षेत्र आते हैं. लकड़ी से बने समान को वे लेकर आते हैं. उनके द्वारा तैयार किए गए लकड़ी से बने बाउल, ड्राई फ्रूट ट्रे और खिलौनों को लोग खूब पसंद करते हैं. ये लोग अब तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई जगहों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं.

हमें दुनिया से अलग मत समझो: किन्नर कैफ पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहते थे लेकिन पांचवी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी. पढ़ाई छोड़ने का कारण पूछने पर वे बताते हैं कि समाज हमें अलग ही नजर से देखता है. उनका कहना है कि हमें दुनिया से अलग मत समझें, हम भी इस समाज का हिस्सा हैं. कैफ ने करीब 20 साल पहले लकड़ी का काम सीखना शुरू किया और आज उन्हें लकड़ी के काम में महारत हासिल है. एलिस भी पिछले पांच सालों से कैफ के साथ मिलकर लकड़ी का सामान तैयार कर रहे हैं. उन्हें भी मांगना पसंद नही था इसलिए कैफ के साथ मिलकर रोजगार शुरू किया. एलिस का कहना है कि जो पैसा इस काम से मिलता है उससे हमारा गुजारा अच्छे से चल जाता है, हमें दूसरों से मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.

ये भी पढ़ें: लकड़ी पर नक्काशी की कला में हरियाणा के शिल्पकार नीरज बोंदवाल बेजोड़, कई पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में सोने के पानी से बनी पेंटिंग की धूम, भगवान कृष्ण की बनी पेंटिंग को लोग कर रहे हैं पसंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.