ETV Bharat / state

शाहबाद: पिपलेश्वर मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:22 PM IST

बीती रात चोरों ने शाहबाद के पिपलेश्वर महादेव मंदिर से चोरी कर ली. चोर मंदिर से दानपेटी और श्रंगार का सारा सामान चोरी कर ले गए.

theft in pipleshwar mahadev shiv temple of shahabad kurukshetra
मंदिर से चोरी शाहबाद कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र: शाहबाद सिविल अस्पताल रोड पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंदिर प्रधान राजकुमार सेठी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं मंदिर के पुजारी संजय कुमार का कहना है कि बीती रात को मंदिर को ठीक-ठाक बंद करके गए थे. वे सुबह मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. अंदर रखी दान पेटी भी गायब थी.

पिपलेश्वर मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

उन्होंने बताया कि दान पेटी में करीब 3 हजार रुपये से ज्यादा की राशि थी. जिस पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया. पुजारी संजय कुमार ने बताया कि लड्डू गोपाल के हार, श्रृंगार और मंदिर के कार्यों के लिए श्रद्धालुओं ने दानपात्र में दान की राशि जमा की थी.

ये भी पढे़ं:-पंजाब के स्पीकर को हरियाणा के स्पीकर का जवाब, 'अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं'

उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भी दो बार चोर इस मंदिर को निशाना बना चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

कुरुक्षेत्र: शाहबाद सिविल अस्पताल रोड पर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़कर हजारों की नकदी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंदिर प्रधान राजकुमार सेठी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं मंदिर के पुजारी संजय कुमार का कहना है कि बीती रात को मंदिर को ठीक-ठाक बंद करके गए थे. वे सुबह मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. अंदर रखी दान पेटी भी गायब थी.

पिपलेश्वर मंदिर की दानपेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

उन्होंने बताया कि दान पेटी में करीब 3 हजार रुपये से ज्यादा की राशि थी. जिस पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया. पुजारी संजय कुमार ने बताया कि लड्डू गोपाल के हार, श्रृंगार और मंदिर के कार्यों के लिए श्रद्धालुओं ने दानपात्र में दान की राशि जमा की थी.

ये भी पढे़ं:-पंजाब के स्पीकर को हरियाणा के स्पीकर का जवाब, 'अपना हक मांग रहे हैं, भीख नहीं'

उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि इससे पहले भी दो बार चोर इस मंदिर को निशाना बना चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.