कुरुक्षेत्रः हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोमवार को कुरुक्षेत्र का दौरा किया. कुमारी सैलजा ने कुरुक्षेत्र में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन विरोधी है.कुमारी सैलजा ने सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि एकत्रित होकर कंधे से कंधा मिलाकर आवाज उठाएं.
कुमारी सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश के सामने चुनौती है.देहात की अनेक समस्याएं हैं. तीनों कृषि कानूनों को सरकार द्वारा किसानों पर थोपा गया है. महंगाई से हर आम नगारिक प्रभावित है. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि अच्छे दिन कहां लुप्त हो गए. जिनका सपना नरेंद्र मोदी ने दिखाया था. निजी हाथों में सभी संस्थाओं को बेच देंगे तो कैसे देश चलेगा.
ये भी पढ़ें: विपक्ष ने किसानों और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम किया: सीएम
कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार कर्मचारियों को विश्वास में नही ले पाई. जिसके चलते कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून
कुमारी सैलजा ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से बात की और विश्वास जताया कि जल्दी ही जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस का संगठन बनेगा.कुमारी सैलजा ने बताया कि पार्टी के प्रति निष्ठा के साथ जो कार्य करते हैं उनको उठाया जाएगा.कुमारी सैलजा ने मनोहर सरकार के बजट को खोखला बताया.कुमारी सैलजा ने कहा कि बजट से लोगों को कुछ नहीं मिला.