कुरुक्षेत्र: नेशनल हाइवे-1 पर समाधि गांव के पास प्रवासी मजदूरों को जालंधर से उत्तर प्रदेश छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लग गई. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. जिस समय बस में आग लगी उस बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 31 लोग सवार थे.
टल गया बड़ा हादसा
ट्रैफिक एसएचओ रणबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा नेशनल हाइवे-1 पर बने ट्रैफिक थाने के सामने हुआ. शाम के वक्त सभी थाने के पुलिसकर्मी थाने के बाहर ही घूम रहे थे, तभी बस में अफरा-तफरी का माहौल होता देख थाने के सभी कर्मचारी बस की तरफ दौड़े और थाने से पानी और रेत की मदद से आग पर काबू पाया और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
प्रवासी मजदूरों को थाने में रुकवाया
सदर थाने के एसएचओ सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर मजदूरों के उत्तर प्रदेश जाने के लिए बस कंपनी से संपर्क कर प्रवासी मजदूरों को ट्रैफिक थाने में रोक लिया. आग लगने का कारण बस में तकनीकी खराबी का होना बताया जा रहा है.