ETV Bharat / state

अशोक अरोड़ा ने वर्चुअल रैली को बताया ढकोसला, सुभाष सुधा बोले- अरोड़ा डूबते जहाज में सवार

रविवार को बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैली की गई थी. जिसको लेकर अशोक अरोड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधा था. अरोड़ा के वार पर विधायक सुभाष सुधा ने पलटवार किया है.

subhash sudha reaction on ashok arora statement on bjp virtual rally
अशोक अरोड़ा पर सुभाष सुधा का पलटवार
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:41 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा कांग्रेस के नेता बीजेपी की वर्चुअल रैली का कड़ा विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी बीजेपी की वर्चुअल रैली को ढकोसला करार दिया था. अरोड़ा के इस वार पर थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने पलटवार किया है.

थानेसर बाजार स्थित सभी दुकानदारों से मीटिंग करने पहुंचे विधायक सुभाष सुधा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अशोक अरोड़ा वो शख्स हैं जो कभी कहा करते थे कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इस जहाज में जो बैठेगा वो भी जरूर डूबेगा. आज वही शख्स डूबते हुए जहाज में सवारी कर रहा है. सुभाष सुधा ने कहा कि ऐसी बयानबाजी करने से पहले अशोक अरोड़ा को शर्म आनी चाहिए.

अशोक अरोड़ा पर सुभाष सुधा का पलटवार

बता दें कि अशोक अरोड़ा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि बीजेपी ऐसा करके सिर्फ ढकोसला कर रही है. सरकार के पास जनता को बताने के लिए उपलब्धियां नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मजदूर कहीं सड़क पर मर रहे हैं तो कहीं महिलाएं बिना पानी के मर रही हैं. असल में ये ही बीजेपी की उपलब्धियां हैं.

ये भी पढ़िए: मैं हुड्डा साहब को आश्वस्त करता हूं कि वर्चुअल रैली में न फिजूलखर्ची होगी न नियमों का उल्लंघन- सुभाष बराला

गौरतलब है कि रविवार को बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैली की गई थी. इस वर्चुअल रैली में हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर दिल्ली से जुड़े थे, जबकि पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और खुद सुभाष बराला मौजूद थे.

बीजेपी की इस वर्चुअल रैली पर कांग्रेस हमलावर रुख अपनाए हुए है. अशोक अरोड़ा के अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहति कई नेता वर्चुअल रैली पर निशाना साध चुके हैं.

कुरुक्षेत्र: हरियाणा कांग्रेस के नेता बीजेपी की वर्चुअल रैली का कड़ा विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने भी बीजेपी की वर्चुअल रैली को ढकोसला करार दिया था. अरोड़ा के इस वार पर थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा ने पलटवार किया है.

थानेसर बाजार स्थित सभी दुकानदारों से मीटिंग करने पहुंचे विधायक सुभाष सुधा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अशोक अरोड़ा वो शख्स हैं जो कभी कहा करते थे कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है और इस जहाज में जो बैठेगा वो भी जरूर डूबेगा. आज वही शख्स डूबते हुए जहाज में सवारी कर रहा है. सुभाष सुधा ने कहा कि ऐसी बयानबाजी करने से पहले अशोक अरोड़ा को शर्म आनी चाहिए.

अशोक अरोड़ा पर सुभाष सुधा का पलटवार

बता दें कि अशोक अरोड़ा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि बीजेपी ऐसा करके सिर्फ ढकोसला कर रही है. सरकार के पास जनता को बताने के लिए उपलब्धियां नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मजदूर कहीं सड़क पर मर रहे हैं तो कहीं महिलाएं बिना पानी के मर रही हैं. असल में ये ही बीजेपी की उपलब्धियां हैं.

ये भी पढ़िए: मैं हुड्डा साहब को आश्वस्त करता हूं कि वर्चुअल रैली में न फिजूलखर्ची होगी न नियमों का उल्लंघन- सुभाष बराला

गौरतलब है कि रविवार को बीजेपी की ओर से वर्चुअल रैली की गई थी. इस वर्चुअल रैली में हरियाणा भाजपा प्रभारी अनिल जैन और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर दिल्ली से जुड़े थे, जबकि पंचकूला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया और खुद सुभाष बराला मौजूद थे.

बीजेपी की इस वर्चुअल रैली पर कांग्रेस हमलावर रुख अपनाए हुए है. अशोक अरोड़ा के अलावा नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहति कई नेता वर्चुअल रैली पर निशाना साध चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.