कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रांगण में आज नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में छात्रों और अध्यापकों ने मिलकर एक मार्च निकाला. साथ ही छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून के विरोध में देश भर में हो रहे तोड़फोड़ और देश विरोधी नारों की निंदा की.
'सरकार अफवाह फैलाने वालों पर करे कड़ी कार्रवाई'
छात्रों ने कहा कि सीएए को ठीक तरह से समझने की जरूरत है. यह किसी के विरोध में नहीं है. इसके द्वारा दूसरे देश से आने वाले प्रताड़ित लोग हैं उन्हें नागरिकता देने के लिए बनाया गया है. छात्रों ने कहा कि राजनीतिक पार्टीयों को इस मसले पर राजनीति छोड़कर लोगों को समझाने का काम करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस लोगों को भड़का रही है, ये कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है- शिक्षा मंत्री
लोकतंत्र में हिंसा की नहीं है कोई जगह
छात्रों ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसमें सबको सबकुछ करने का अधिकार है. लेकिन सीएए के विरोध में जो हिंसा फैलाई जा रही है यह एक लोकतांत्रिक देश में शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. जो लोग इसके विरोध में हिंसा कर रहे हैं उनपर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे देश का माहौल खराब हो रहा है.