कुरुक्षेत्र: शाहबाद में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने अपने निवास स्थान पर देश की शान भारतीय महिला हॉकी की कप्तान रानी रामपाल को सम्मानित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि रानी ने प्रदेश का नहीं पूरे देश का नाम विश्व में रोशन किया है.
संदीप सिंह ने कहा कि रानी रामपाल को वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर चुने जाने की बधाई देता हूं. रानी ने जो सफलता हासिल की है, उसमें उसके परिवार और उनके कोच का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जो खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश का होकर देश का विश्व में नाम कमाएगा, मेडल या कोई मुकाम हासिल करेगा और जो हरियाणा सरकार की पॉलिसी में शामिल भी नहीं होगा. उसे भी सम्मानित किया जाएगा.
रानी रामपाल को दो लाख रुपये देने की घोषणा
इस मौके पर उन्होंने रानी रामपाल को अपने फंड से दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की. इसके साथ ही उन्होंने कहा की रानी के गले में ओलंपिक मेडल हो ऐसी मैं कामना करता हूं. साथ ही खेल मंत्री ने रानी रामपाल को पद्मश्री मिलने की भी बधाई दी.
हरियाणा सरकार की पॉलिसी
इस मौके पर रानी रामपाल ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत में जो हरियाणा सरकार की पॉलिसी खिलाड़ियों के लिए है सबसे बेहतर है. हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करती आ रही है. जब भी खिलाड़ी खेलों में अपना नाम कमाता है, सरकार द्वारा खिलाड़ी को पूरा मान सम्मान किया जाता है. हरियाणा सरकार के इस कार्य को देखकर अन्य राज्यों ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर कदम उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- रोडवेज बेड़े में मार्च तक शामिल की जाएंगी 300 नई बसें- मूलचंद शर्मा
इस मौके उन्होंने कहा कि 4 महीने बाद ओलंपिक गेम शुरू होने वाले हैं और हमारा लक्ष्य है कि ओलंपिक में देश के लिए मेडल लेकर आए. उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है और आगे भी जारी रहेगा.