कुरुक्षेत्र: पीट-पीटकर युवक की हत्या मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (shahabad police arrested accused) कर लिया है. आरोपी की पहचान जयभगवान के रूप में हुई है. जो कुरुक्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है. शाहाबाद थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शाहाबाद पुलिस को रीना नाम की महिला ने शिकायत दी थी कि उनके पति अंबाला के ब्बयाल गांव में ठेके पर जमीन लेकर खेती करते हैं.
23 अक्टूबर को रीना, उसका पति जगदीश चन्द और उसके दो भतीजे दीपावली के त्योहार पर कुरुक्षेत्र के मदुदा गांव में अपने खेत पर पीर पर माथा टेकने आये थे. इस दौरान उसके पति जगदीश चन्द का, गांव के ही बुटा राम, उसके लड़के जयभगवान और अंग्रेज सिंह के साथ जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. उनके पति जगदीश ने अपने हिस्से की जमीन पवन कुमार नाम के शख्स को ठेके पर दी है. इसी को लेकर जयभगवान और अंग्रेज सिंह ने उनके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सन सिटी से मिला युवक का शव, तेजधार हथियार से हत्या की आशंका
जय भगवान ने लोहे के चाकू से उसके पति जगदीश चन्द पर वार किए, वहीं अंग्रेज सिंह ने गंडासी से उसके भतीजे अजय कुमार को चोटें मारी. उन दोनों ने उनके साथ डंडों से मारपीट की. लडाई-झगड़ा देख कर गांव वाले मौके पर आ गए. गांव के लोगों को देख कर अंग्रेज सिंह व जयभगवान अपने हथियारों सहित जान से मरने की धमकी देकर मौके से भाग गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को मोहडी अस्पताल में दाखिल करवा दिया. रीना के पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसके पति को डॉक्टर्स ने चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में ही उसके पति ने दम तोड़ (youth murder case in kurukshetra) दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.