कुरुक्षेत्र: किसानों पर हुए लाठीचार्ज (Lathicharge On Farmer Karnal) से आहत जननायक जनता पार्टी की नेता संतोष दहिया ने पार्टी (Santosh Dahiya resigned Jannayak Janata Party) से इस्तीफा दे दिया है. जेजेपी ने संतोष दहिया को लाडवा विधानसभा सीट से टिकट दिया था. बता दें कि संतोष दहिया सर्व जातीय सर्व खाप महिला हरियाणा की अध्य्क्ष भी हैं. संतोष दहिया जननायक जनता पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य और 4 जिलों कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला की महिला प्रभारी भी रही हैं.
बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके तहत किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.
इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (karnal SDM video) पुलिसकर्मियों को आदेश देते दिख रहे हैं. वीडियो में एसडीएम पुलिसकर्मियों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं किसी भी हाल में किसानों को यहां नहीं देखना चाहता. अगर कोई अंदर आता है तो उसका सिर फूटा होना चाहिए. ये वो जगह थी जहां सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम होना था. इसके बाद किसानों में रोष ज्यादा बढ़ गया. हालांकि इसके बाद एसडीएम आयुष सिन्हा की ओर से कहा गया कि पहले किसानों ने पत्थरबाजी की थी उसके बाद ही लाठीचार्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज पर सीएम मनोहर लाल का बयान, 'हाईवे रोकोगे तो पीटे जाओगे'
बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर पुलिस के द्वारा तीन बार लाठीचार्ज किया गया है. आपसी टकराव में कई किसान बुरी तरह से घायल हो गए. किसान टोल प्लाजा स्थल छोड़कर खेतों में भागते हुए दिखाई दिए और उनके पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी लाठी लेकर भाग रहे थे. वहीं इस दौरान किसानों ने आह्वान किया है कि भारी संख्या में किसान सड़कों पर निकल कर रोड जाम करें ताकि सरकार को एक सबक मिले. जिसके बाद प्रदेशभर में किसान रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.