कुरुक्षेत्रः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा (Ashok Arora) ने करनाल के सांसद संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) के गाली देने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है पर एक चुने हुए प्रतिनिधि का गाली देना काफी निंदनीय है. इसके लिए संजय भाटिया को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. बता दें बीजेपी सांसद संजय भाटिया मंगलवार को करनाल में विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था.
इस दौरान अशोक अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार में आपसी तालमेल की कमी है. इस सरकार में अधिकारी विधायकों की नही सुनते, विधायक मंत्रियों की नही सुनते और मंत्री मुख्यमंत्री की नही सुनते हैं और सब में अविश्वास की भावना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीजीपी पत्र लिखकर वापस दिल्ली जाने की बात कर रहें हैं तो समझ सकते हैं कि सरकार में क्या हालात होंगे.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष को दी गाली, जमकर किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल
नगर निगम चुनावों लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब भी नगर निगम के चुनाव होंगे कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में जीत दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ेंः सिरसा में भी किसानों के साथ गाली-गलौज! किसानों ने दी एसपी ऑफिस घेराव की चेतावनी