ETV Bharat / state

किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ 12 जून को पीपली में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत, बड़े आंदोलन का हो सकता है ऐलान

शाहबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज (Haryana Farmer Lathicharge) और गुरनाम सिंह चढूनी को गिरफ्तार करने के खिलाफ किसान लंबी लड़ाई लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं. इसी मामले में रणनीति बनाने के लिए किसानों ने 12 जून को पीपली में महापंचायत का ऐलान किया है. महापंचायत के साथ ही ये बड़ी रैली भी होगी. इसमें किसान आगे की रणनीति बनायेंगे.

Samyukt Kisan Morcha Mahapanchayat
Samyukt Kisan Morcha Mahapanchayat
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 10:09 PM IST

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बुधवार को हरियाणा के शाहबाद में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सहित किसान मोर्चा के पंजाब से भी कई बड़े नेता पहुंचे. किसान नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर हालत में एमएसपी को लागू करवा कर रहेंगे. इसी को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कुरुक्षेत्र के पीपली आनाज मंडी में 12 जून को विशाल रैली करने का ऐलान किया है.

पीपली की महापंचायात में देशभर से बड़े किसान नेता व हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि अगर 12 जून तक सरकार व पुलिस प्रशासन गुरनाम सिंह को रिहा नहीं करती तो 12 जून की रैली में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया जा सकता है. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढूनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, किसानों ने जमानत लेने से किया मना

गुरनाम चढूनी सहित गिरफ्तार किये गये बाकी किसानों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन सारे घटनाक्रम को लेकर किसान सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं. सूरजमुखी खरीद के मुद्दे में अब सयुंक्त किसान मोर्चा भी पूरी तरह से कूद पड़ा है. राकेश टिकैत ने कह दिया है कि अगर सरकार नहीं मानी तो दिल्ली से भी पड़ा आंदोलन किया जायेगा.

हरियाणा में किसान पिछले कई दिनों से सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग कर रहे थे. किसानों के इस प्रदर्शन में नया बदलाव देखा जा रहा है. पिछले किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी को अलग-थलग कर दिया था. लेकिन मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के बाद एक बार फिर सभी किसान संगठन एकजुट होते दिखाई दे रहे हैं. लाठीचार्ज के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत सहित पंजाब के बड़े किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के समर्थन में खड़े हो गये हैं.

सयुंक्त किसान मोर्चा की तरफ से ये भी ऐलान किया गया है कि 12 जून तक हरियाणा में कहीं भी कुरुक्षेत्र में हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और ना ही कोई रोड जाम किया जाएगा. 12 जून तक सिर्फ कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शाहाबाद-लाडवा रोड पर ही एक जगह धरना रहेगा. जिस किसान नेता को धरने में शामिल होना है, वो शाहबाद जा सकता है. इसके किसी भी दूसरी जगह धरना नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पहुंचे राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- दिल्ली के आंदोलन से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बुधवार को हरियाणा के शाहबाद में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) सहित किसान मोर्चा के पंजाब से भी कई बड़े नेता पहुंचे. किसान नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर हालत में एमएसपी को लागू करवा कर रहेंगे. इसी को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कुरुक्षेत्र के पीपली आनाज मंडी में 12 जून को विशाल रैली करने का ऐलान किया है.

पीपली की महापंचायात में देशभर से बड़े किसान नेता व हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि अगर 12 जून तक सरकार व पुलिस प्रशासन गुरनाम सिंह को रिहा नहीं करती तो 12 जून की रैली में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया जा सकता है. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढूनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, किसानों ने जमानत लेने से किया मना

गुरनाम चढूनी सहित गिरफ्तार किये गये बाकी किसानों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन सारे घटनाक्रम को लेकर किसान सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं. सूरजमुखी खरीद के मुद्दे में अब सयुंक्त किसान मोर्चा भी पूरी तरह से कूद पड़ा है. राकेश टिकैत ने कह दिया है कि अगर सरकार नहीं मानी तो दिल्ली से भी पड़ा आंदोलन किया जायेगा.

हरियाणा में किसान पिछले कई दिनों से सूरजमुखी को एमएसपी पर खरीदने की मांग कर रहे थे. किसानों के इस प्रदर्शन में नया बदलाव देखा जा रहा है. पिछले किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरनाम सिंह चढूनी को अलग-थलग कर दिया था. लेकिन मंगलवार को हुए लाठीचार्ज के बाद एक बार फिर सभी किसान संगठन एकजुट होते दिखाई दे रहे हैं. लाठीचार्ज के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के राकेश टिकैत सहित पंजाब के बड़े किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के समर्थन में खड़े हो गये हैं.

सयुंक्त किसान मोर्चा की तरफ से ये भी ऐलान किया गया है कि 12 जून तक हरियाणा में कहीं भी कुरुक्षेत्र में हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा और ना ही कोई रोड जाम किया जाएगा. 12 जून तक सिर्फ कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में शाहाबाद-लाडवा रोड पर ही एक जगह धरना रहेगा. जिस किसान नेता को धरने में शामिल होना है, वो शाहबाद जा सकता है. इसके किसी भी दूसरी जगह धरना नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पहुंचे राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- दिल्ली के आंदोलन से बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.