कुरुक्षेत्र: पिहोवा में गुहला चीका ड्रेन के पास किसी वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवकों की पहचान 19 साल के कर्ण और 20 साल के जश्न के रूप में हुई है. दोनों ही कुरुक्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेजा.
विक्रम नाम के युवक ने बताया कि उसका चचेरा भाई कर्ण शहर में एक आइलेट्स सेंटर पर काम करता था. जश्न दूध की डेयरी पर काम करता था. रात को कर्ण, जश्न और उनका तीसरा दोस्त अजय किसी काम से बाइक पर गांव भट्ट माजरा की तरफ गए थे. वो कर्ण को फौजी प्लॉट उतारने के लिए अंबाला रोड से गुहला-चीका रोड पर आ रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक गुहला चीका ड्रेन के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
इस हादसे में कर्ण और जश्न की मौत हो गई और अजय जख्मी हो गया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे की सूचना पर थाना सदर पिहोवा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि वाहन का कोई सुराग हाथ लग जाए. पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.