कुरुक्षेत्र: केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया ने हरियाणा में विपक्ष के मुद्दे पर तंज कसा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास ना तो कार्यकर्ता है, ना ही प्रत्याशी है और अब तो जनता भी उनके साथ नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस के पास केवल इंतजार के कुछ भी नहीं है.
कांग्रेस को घेरा
सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने कोई विपक्ष नहीं है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में तो विपक्ष का ये हाल है कि आपस में गुटबाजी के कारण वो आपस में ही लगे पड़े हैं.
जिसके कारण आज ना तो कांग्रेस के पास चुनावी मैदान में उतारने के लिए प्रत्याशी है, ना ही कार्यकर्ता है और ना ही जनता का साथ है. कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के पास 2029 तक केवल इंतजार करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है.
'80 सीटों पर जीत करेंगे दर्ज'
वहीं बीजेपी उम्मीदवारों की सूची को लेकर रतनलाल कटारिया ने संभावना जताते हुए कहा कि आज रात तक हरियाणा विधानसभा के उम्मीदवारों का ऐलान पार्टी कर देगी. उन्होंने कहा हरियाणा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 75 पार का नारा कम रहने वाला है क्योंकि उन्हें संभावना है इस बार बीजेपी 80 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कटारिया ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि शाहबाद विधानसभा से कृष्ण बेदी को दोबारा सेवा का मौका मिलेगा.
पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी नेता लगातार लोगों के बीच पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को कुरुक्षेत्र के शाहबाद हलके के निजी पैलेस में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अंबाला सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया मौजूद रहे. इस दौरैान उनके साथ राज्यमंत्री कृष्णबेदी और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, आज हो सकता उम्मीदवारों का ऐलान