कुरुक्षेत्र: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा के निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कोरोना के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में ना ऑक्सीजन की व्यवस्था है और ना ही मेडिकल की अच्छी सुविधा.
रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और हरियाणा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम और सीएम केयर फंड में जो पैसा आया था. वो कहां है. वो खर्च हुआ भी है या नहीं किसी को नहीं पता. खर्च हुआ भी तो किस लिए खर्च हुआ. सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करें.
बिहार के बक्सर में गंगा किनारे मिलीं लाशों का मामला थमा ही नहीं था कि यूपी के गाजीपुर में भी गंगा घाट पर 52 लाशें मिलीं हैं. इसपर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये घटना उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार की संवेदनहीनता दिखाती है.इन दोनों राज्यों की सरकारें लाशों पर भी राजनीति कर रही है.
रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी जिले-जिले जाकर ऑक्सीजन वितरित कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी डॉक्टर और नर्सों को पीपीई किट और सैनिटाइटर वितरीत कर रही है. इसी कड़ी में सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र के नागरिक अस्पताल में डॉक्टर्स को मेडिकल किट सौंपी और कहा कि घबराए नहीं. कांग्रेस पार्टी उनके साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फिलहाल गायब है.