ETV Bharat / state

शराब घोटाले में सरकार जानबूझकर मौन है: रणदीप सुरजेवाला

author img

By

Published : May 30, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 30, 2020, 9:12 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार वसूली की सरकार है.

randeep surjewala attack on cm manohar lal khattar on liquor Scam
शराब घोटाले में सरकार जानबूझकर है मौन: रणदीप सुरजेवाला

कुरुक्षेत्र: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र में प्रदेश की मनोहर सरकार पर हमला बोला. शराब घोटाले का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सरकार शराब घोटाले पर जानबूझकर मौन है.

इस दौरान सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब माफिया के तार अफसरशाही और राजनीतिक गलियारों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एसआईटी और एसईटी में ही उलझा रखा है. जिससे साफ प्रतित होता है कि शराब माफियाओं के संबंध राजनीतिक गलियारों से जुड़े हैं.

शराब घोटाले में सरकार जानबूझकर है मौन: रणदीप सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि अफसरों ने फाइल को फुटबॉल बनाया हुआ है. रणदीप सुरजेवाला ने लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों करोड़ की शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए अभी तक किसी की जवाबदेही तय नहीं हुई है.

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को वसूली की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल पर टैक्स वृद्धि से ऐसा लगता है कि आगे गरीब सब्जी और फल बेचने वालों पर टैक्स लगा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यातायात के साधन बसों पर भी 15 पैसे प्रति किलोमीटर की अतिरिक्त वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना आर्थिक संकट और टैक्सों की मार से खट्टर ने जनता का बंटाधार कर दिया है.उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर कोरोना के नाम पर 200 करोड़ रुपये इकठ्ठा करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, देश के नाम पीएम की चिट्ठी

कुरुक्षेत्र: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुरुक्षेत्र में प्रदेश की मनोहर सरकार पर हमला बोला. शराब घोटाले का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि सरकार शराब घोटाले पर जानबूझकर मौन है.

इस दौरान सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि शराब माफिया के तार अफसरशाही और राजनीतिक गलियारों से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले की फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एसआईटी और एसईटी में ही उलझा रखा है. जिससे साफ प्रतित होता है कि शराब माफियाओं के संबंध राजनीतिक गलियारों से जुड़े हैं.

शराब घोटाले में सरकार जानबूझकर है मौन: रणदीप सुरजेवाला

उन्होंने कहा कि अफसरों ने फाइल को फुटबॉल बनाया हुआ है. रणदीप सुरजेवाला ने लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों करोड़ की शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए अभी तक किसी की जवाबदेही तय नहीं हुई है.

सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को वसूली की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल पर टैक्स वृद्धि से ऐसा लगता है कि आगे गरीब सब्जी और फल बेचने वालों पर टैक्स लगा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यातायात के साधन बसों पर भी 15 पैसे प्रति किलोमीटर की अतिरिक्त वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना आर्थिक संकट और टैक्सों की मार से खट्टर ने जनता का बंटाधार कर दिया है.उन्होंने सीएम मनोहर लाल खट्टर पर कोरोना के नाम पर 200 करोड़ रुपये इकठ्ठा करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, देश के नाम पीएम की चिट्ठी

Last Updated : May 30, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.