कुरुक्षेत्रः कोरोना महामारी के डर से एक तरफ जहां लोग एक दुसरे से हाथ मिलाने से भी घबरा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना का कोई डर ही नहीं है. हम बात कर रहे हैं वैश्यावृत्ती की. कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के महासंकट के बीच भी देह व्यापार का धंधा जोरों पर है. यहां ना तो किसी को कोरोना का खौफ है और ना ही मौत का. ईटीवी भारत की टीम ने भी ऐसे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.
वैश्यवृत्ति को नहीं कोरोना का डर!
दुनिया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में करीब 16 लाख लोग कोरोना की चपेट में हैं. ऐसे लगभग पूरी दुनिया ही कुछ समय के लिए थम सी गई है. जरुरी कामों को छोड़कर सरकारी कार्यालयों से लेकर प्राइवेट संस्थान सभी बंद हो चुके हैं. इसी बीच अगर कोई धंधा जोरों से चल रहा है तो वो है वैश्यावृति का धंधा. ईटीवी भारत की टीम ने कुरुक्षेत्र में कोरोना महामारी के बीच चल रहे इस देह व्यापार का भंड़ाफोड़ किया है.
एक मैसेज से शुरू होता है पूरा खेल
वेश्यावृत्ति का ये गोरखधंधा करने वाले शख्स दिल्ली जैसे बड़े शहरों से लड़कियों को लाकर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. इन दलालों के व्हाट्सएप नंबर पर सिर्फ हैलो लिखने की जरूरत है और 20 से 25 लड़कियों के फोटो व्हाट्सएप पर आ जाते हैं. ईटीवी भारत ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है.
ऐसे चलती है पूरी चेन
इस पूरे मामले की चेन एक व्हाट्सएप पर हैलो लिखने से शुरू होती है. हैलो लिखते ही एक के बाद एक 20 से 25 लड़कियों की तस्वीरें फोन में आ जाती हैं. जिसमें हर वर्ग, हर उम्र और हर क्षेत्र की लड़कियों की तस्वीर होती है. इसके बाद उन्हें भेजी गई तस्वीरों से लड़कियों को चुनना होता है और फिर इनकी कीमत तय होती है. कीमत तय होने के बाद बारी आती है पेमेंट की. पेमेंट होते ही कस्टमर के बताए स्थान पर लड़की को छोड़ा जाता है.
हैरानी की बात ये है कि एक तरफ जहां कोरोना का भय लोगों के मन में इस कदर बैठा है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे तो वहीं इस गोरखधंधे को करने वाले दलाल इस भयंकर महामारी में भी लड़कियां सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे.
ये भी पढ़ेंः हिसार: अवैध शराब बना रहे 20 घरों में छापा, कई गिरफ्तार
बड़े स्तर पर फैल सकता है संक्रमण!
अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस छूने से फैलता है. ऐसे में अगर एक लड़की औसतन दिन में 4 से 5 लोगों के संपर्क में आती है और इसी बीच अगर कोई कोरोना संक्रमित से संबंध बनाती है तो कोरोना की चैन कहां तक पहुंच जाएगी इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.
क्या कहना है है SP का
इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ करने के बाद हमारी टीम कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के पास पहुंची. इस दौरान हमारे संवाददाता ने पुलिस को मामले की सारी जानकारी दी. जिसके बाद एसपी आस्था मोदी ने भी मामले में संज्ञान लेने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही एक टीम का गठन कर मामले में गहनता से जांच करेंगी और गिरोह के सद्सयों को गिरफ्तार करेंगी.
देश में अवैध है वैश्यावृत्ति
भारत में वेश्यावृत्ति अवैध है, अगर कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करते पाया जाता है तो भी उसके खिलाफ सज़ा का प्रावधान है. अनैतिक आवागमन (रोकथाम) अधिनियम - आईटीपीए 1986 वेश्यावृत्ति को रोकने के लिए बनाया गया है. इस कानून के अनुसार,जो महिला किसी व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाएगी उसको दंड दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN: एंबुलेंस के जरिए हो रही नशा तस्करी, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान