ETV Bharat / state

पहलवानों पर गर्माई हरियाणा की सियासत, खाप पंचायतों ने भी किया सपोर्ट, विपक्ष के वार के बीच सीएम की नसीहत- राजनीति छोड़ खेल पर ध्यान दें खिलाड़ी - बजरंग पूनिया

Politics on Wrestlers : WFI के चुनाव के बाद से ही सियासत में उबाल आया हुआ है और अब हरियाणा की सियासत इस मामले में ख़ासा गर्माई हुई है. एक तरफ जहां सीएम ने पहलवानों को खेल पर ध्यान देने की नसीहत दी है तो वहीं प्रदेश की खाप पंचायतों ने पहलवानों का सपोर्ट किया है.

Politics on Wrestlers Haryana Politics WFI election row Sakshi Malik Bajrang punia Manohar Lal Khattar Haryana News
पहलवानों पर गर्माई हरियाणा की सियासत
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 11:07 PM IST

कुरुक्षेत्र : WFI के चुनाव के बाद साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने और बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के बाद हरियाणा में सियासत गर्मा गई है. विपक्षी पार्टियां जहां पूरे मामले को लेकर बीजेपी को घेर रही है तो वहीं अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है पहलवानों को लेकर राजनीति हो रही है जबकि पहलवानों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान : कुरुक्षेत्र में चल रहे इंटरनेशनल गीता महोत्सव में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पहलवानों पर बोलते हुए कहा है कि जब गांव में चुनाव होता है और एक शख्स चुनाव जीतता है, तो सभी गांववाले उसे अपना नेता मान लेते हैं. ऐसे ही कुश्ती संघ का भी चुनाव हुआ और अब पहलवानों को संजय सिंह को अपना नया अध्यक्ष मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब पहलवानों को लेकर राजनीति हो रही है जबकि पहलवानों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए ना की राजनीति का शिकार होना चाहिए.

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

पहलवानों के समर्थन में उतरी खापें : वहीं जींद में खापें पहलवानों के समर्थन में उतर आई है. जिले की सभी 24 खापों के सांझा सर्वखाप अध्यक्ष मंडल ने पहलवानों को समर्थन देते हुए बृजभूषण के करीबी संजय के भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर सख्त ऐतराज जताया है. साथ ही कहा कि सरकार ने बृजभूषण समर्थक को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाकर धोखा किया है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि वे साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से अपने फैसले को वापस लेने की गुजारिश करेंगे.

पहलवानों के समर्थन में उतरी खापें

मेडल वापस ना करें : वहीं करनाल पहुंचे जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुश्ती खिलाड़ियों से उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की है कि वे अपने मेडल और पदक इस तरीके से वापस ना करें. बाकी खिलाड़ियों पर इसका क्या असर पड़ेगा. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वे खिलाड़ियों की बात को मजबूती से रखेंगे. कुश्ती फेडरेशन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है. इसमें हार जीत होती रहती है, पर इस तरीके से मेडल वापस नहीं करने चाहिए.

मेडल वापस ना करें

खिलाड़ियों के मामले में हो रही राजनीति : इस बीच करनाल पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि खिलाड़ियों का मुद्दा राजनीति की भेंट चढ़ गया है. पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाड़ियों को अपने घर बुलाते हैं और उसके बाद उन्हें प्रियंका गांधी से मिलवाते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुश्ती संघ के चुनाव में वोट से जीत हुई है.

खिलाड़ियों के मामले में हो रही राजनीति

संन्यास लेना और पद्मश्री लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण : चरखी दादरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के चुनाव कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा है कि देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का संन्यास लेना और पद्मश्री लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कुश्ती संघ के चुनाव के बाद बने हालातों को लेकर केंद्र सरकार को दोषी बताया. तंवर ने कहा कि रेसलरों ने अपने सम्मान की लड़ाई लड़ी लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में उनको संन्यास लेना पड़ा और पदमश्री लौटाना पड़ा.

संन्यास लेना और पद्मश्री लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण

देश के भविष्य के बारे में सोचें : वहीं रोहतक में बीजेपी के सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा है कि फेडरेशन का चुनाव खिलाड़ियों की मांग थी. इसलिए अब विरोध ठीक नहीं है. सबको देश के भविष्य के बारे में सोचना होगा. उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि स्वार्थ छोड़ देश को आगे बढ़ाने की बात करनी चाहिए.

बातचीत से निकलेगा हल : वहीं फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने पदक लौटाने वाले खिलाड़ियों अपील की है कि मिल बैठकर मामले का समाधान निकाला जाए. पंचायत मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी देश का मान है और बातचीत से खिलाड़ी मामले का हल निकाल सकते हैं.

बातचीत से निकलेगा हल

ये भी पढ़ें : बजरंग पूनिया के बाद अब गूंगा पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी पहलवानों का किया समर्थन, लिखा - सुख में सब साथी, दुख में ना कोई

कुरुक्षेत्र : WFI के चुनाव के बाद साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने और बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के बाद हरियाणा में सियासत गर्मा गई है. विपक्षी पार्टियां जहां पूरे मामले को लेकर बीजेपी को घेर रही है तो वहीं अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है पहलवानों को लेकर राजनीति हो रही है जबकि पहलवानों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान : कुरुक्षेत्र में चल रहे इंटरनेशनल गीता महोत्सव में पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पहलवानों पर बोलते हुए कहा है कि जब गांव में चुनाव होता है और एक शख्स चुनाव जीतता है, तो सभी गांववाले उसे अपना नेता मान लेते हैं. ऐसे ही कुश्ती संघ का भी चुनाव हुआ और अब पहलवानों को संजय सिंह को अपना नया अध्यक्ष मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब पहलवानों को लेकर राजनीति हो रही है जबकि पहलवानों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए ना की राजनीति का शिकार होना चाहिए.

मुख्यमंत्री का बड़ा बयान

पहलवानों के समर्थन में उतरी खापें : वहीं जींद में खापें पहलवानों के समर्थन में उतर आई है. जिले की सभी 24 खापों के सांझा सर्वखाप अध्यक्ष मंडल ने पहलवानों को समर्थन देते हुए बृजभूषण के करीबी संजय के भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर सख्त ऐतराज जताया है. साथ ही कहा कि सरकार ने बृजभूषण समर्थक को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाकर धोखा किया है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि वे साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से अपने फैसले को वापस लेने की गुजारिश करेंगे.

पहलवानों के समर्थन में उतरी खापें

मेडल वापस ना करें : वहीं करनाल पहुंचे जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कुश्ती खिलाड़ियों से उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की है कि वे अपने मेडल और पदक इस तरीके से वापस ना करें. बाकी खिलाड़ियों पर इसका क्या असर पड़ेगा. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि वे खिलाड़ियों की बात को मजबूती से रखेंगे. कुश्ती फेडरेशन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है. इसमें हार जीत होती रहती है, पर इस तरीके से मेडल वापस नहीं करने चाहिए.

मेडल वापस ना करें

खिलाड़ियों के मामले में हो रही राजनीति : इस बीच करनाल पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि खिलाड़ियों का मुद्दा राजनीति की भेंट चढ़ गया है. पहले कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाड़ियों को अपने घर बुलाते हैं और उसके बाद उन्हें प्रियंका गांधी से मिलवाते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुश्ती संघ के चुनाव में वोट से जीत हुई है.

खिलाड़ियों के मामले में हो रही राजनीति

संन्यास लेना और पद्मश्री लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण : चरखी दादरी पहुंचे आम आदमी पार्टी के चुनाव कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सांसद अशोक तंवर ने कहा है कि देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का संन्यास लेना और पद्मश्री लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कुश्ती संघ के चुनाव के बाद बने हालातों को लेकर केंद्र सरकार को दोषी बताया. तंवर ने कहा कि रेसलरों ने अपने सम्मान की लड़ाई लड़ी लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में उनको संन्यास लेना पड़ा और पदमश्री लौटाना पड़ा.

संन्यास लेना और पद्मश्री लौटाना दुर्भाग्यपूर्ण

देश के भविष्य के बारे में सोचें : वहीं रोहतक में बीजेपी के सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा है कि फेडरेशन का चुनाव खिलाड़ियों की मांग थी. इसलिए अब विरोध ठीक नहीं है. सबको देश के भविष्य के बारे में सोचना होगा. उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि स्वार्थ छोड़ देश को आगे बढ़ाने की बात करनी चाहिए.

बातचीत से निकलेगा हल : वहीं फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने पदक लौटाने वाले खिलाड़ियों अपील की है कि मिल बैठकर मामले का समाधान निकाला जाए. पंचायत मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी देश का मान है और बातचीत से खिलाड़ी मामले का हल निकाल सकते हैं.

बातचीत से निकलेगा हल

ये भी पढ़ें : बजरंग पूनिया के बाद अब गूंगा पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी पहलवानों का किया समर्थन, लिखा - सुख में सब साथी, दुख में ना कोई

Last Updated : Dec 23, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.