कुरुक्षेत्र: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने सख्त निर्देश जारी की है. कुरुक्षेत्र में कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब हर बाहर से आने वाले से पूछताछ की जा रही है.
कुरुक्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं था, लेकिन शाम को ही यहां तो पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और भी सख्त हो गया है. सिटी थाना इंचार्ज जसपाल ढिल्लो ने बताया की जिन गाड़ियों के ऊपर इमरजेंसी ड्यूटी कर बैनर लगा है, उससे भी पूछताछ करने के बाद और सभी डिटेल लिखने के बाद उसे जाने दिया जा रहा है.
ये भी जानें-कोविड-19 टेस्ट के लिए हिसार में स्थापित की गई लैब
गौरतलब है कि लगभग तीन दिन पहले कुरुक्षेत्र पुलिस ने एयरफोर्स ड्यूटी स्टिकर लगी हुई एक गाड़ी से भारी संख्या में मादक पदार्थ काबू किया था, जिसके चलते कुरुक्षेत्र प्रशासन और भी सतर्क हो गया है और स्टीकर लगे वाहनों को गंभीरता से चेक किया जा रहा है.
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 126 मरीजों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 49 सैंपल की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और अभी तक 2 लोगों के पॉजिटिव होने की खबर है. हालांकि, इसमें अधिकारी रूप से पुष्टि नहीं हुई है और बात करने पर कहा जा रहा है कि दोनों पॉजिटिव सैंपल दोबारा भेजे गए हैं.