कुरुक्षेत्र: पुलिस विभाग महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए कमर कस चुकी है. जिला प्रशासन भी पुलिस के इस अभियान में शामिल है. बुधवार जिला पुलिस ने शहर के सेक्टर्स में मनचलों पर शिकंजा कसा. उन्होंने यातायात नियमों को तोड़ने वाले युवकों के चालान भी किए.
कुरुक्षेत्र एसडीएम अश्वनी मलिक ने बताया कि शहर के 17 सेक्टर में अधिकांश बने शिक्षण संस्थानों में लड़कियां पढ़ने आती हैं. वो अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं और यहां बाहरी युवक बाइकों पर सवार होकर छेड़-छाड़ जैसी घटना को अंजाम देते हैं. उनका कहना है कि ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस विभाग की प्राथमिकता है कि शहर में आदर्श माहौल बनाया जाए, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.