कुरुक्षेत्र: हवेली पर युवक के दोनों हाथ काटने (youth hands cut off in kurukshetra) के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अमराव सिंह उर्फ अमर के रूप में हुई है जो करनाल का ही रहने वाला है. वहीं दूसरे की पहचान नितिन के रूप में हुई है जो जींद का रहने वाला बताया जा रहा है. जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक के दोनों हाथ काट दिए थे.
इसके बाद आरोपी युवक के हाथ साथ ही ले गए थे. थाना सदर थानेसर में करनाल के रहने वाले जुगनु पुत्र रणधीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने पानीपत के अनिल उर्फ नीला, जींद के हरदीप नायक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों के पास से कार भी बरामद की थी.
आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो कटर बरामद किए गए थे. इसके बाद वारदात में शामिल दो और आरोपी करनाल के अमराव सिंह उर्फ अमर और जींद निवासी नितिन को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक चारों आरोपियों को 16 जनवरी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि उनसे हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद हो सके.