कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस अपराधियों और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए निरंतर अथक प्रयास कर रही है. जिसके चलते हरियाणा पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. ऐसे में हाल ही में धर्मनगरी में प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. कुरुक्षेत्र के चढूनी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक संजीव के दोस्त को गिरफ्तार (Murder accused arrested in Kurukshetra) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी दीपक ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.
कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला ने मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में पुलिस को शिकायत मिली थी कि शाहबाद के चढ़ूंनी गांव की संजीव की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी. पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजीव के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. डॉ. अंशु सिंगला ने बताया कि आरोपी दीपक ने संजीव की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि दीपक का मृतक संजीव की साली के साथ प्रेम प्रसंग चल (friend murdered for love affair in Kurukshetra) रहा था. जब संजीव ने दीपक को अपनी साली के साथ बातचीत करने के लिए मना कर दिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: इंजीनियर बेटे ने अपनी ही मां को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दीपक ने पूरे मामले में संजीव से रंजिश रखते हुए संजीव की हत्या की साजिश रची. दीपक द्वारा षडयंत्र के अनुसार संजीव को शराब पिलाकर उसे नशे में धुत किया. जिसके बाद पहले शराब की बोतल व कार के लोहे के प्लगपाने से संजीव की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अब अदालत में पेश कर दीपक का रिमांड लिया जाएगा. ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP