कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अमावस्या के दिन कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर, सनहित सरोवर ओर पिहोवा के सरस्वती तीर्थ पर स्नान व पिंडदान करने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इन आदेशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हैं. अगर कोई व्यक्ति आदेशों की उल्लंघना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, कुरुक्षेत्र जिले के प्राचीन ब्रह्मसरोवर व सनहित सरोवर पर हर समय हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की चहल-पहल रहती थी. आज अमावस्या के दिन लोग पिंडदान करवाने के लिए देश के कोने कोने से यहां पहुंचते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण यहां आज सन्नाटा पसरा है.
प्रशासन के द्वारा यहां सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. अगर यहां कोई श्रद्धालु या पंडित कर्मकांड करने के लिए आते हैं तो उनके खिलाफ धारा 188, 269 व 270 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.