कुरुक्षेत्र: जिले के पिहोवा में एक महिला और उसकी बेटी पर छेड़छाड़ के मामले में फंसाकर राजीनामे के लिए साढ़े पांच लाख रुपए मांगने का आरोप है. वहीं मामले को लेकर पुरुष पक्ष पर भी अनाज मंडी में महिला से मारपीट करने का आरोप लगा है.मामला बीते गुरुवार का बताया जा रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने महिला,उसकी बेटी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के आरोप में मामला दर्ज करके अनाज मंडी से ही उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 फरवरी को गांव तलहेड़ी के हरमन सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके खिलाफ मुलतानी कॉलोनी की महिला ने छेड़छाड़ और आईटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज करवाया है. इस दौरान महिला ने उसके पिता पर दबाव बनाकर राजीनामा के बदले में 5 लाख 50 हजार रुपए ले लिए हैं.
ये भी पढ़ें: सिरसा: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बताया जा रहा है कि राजीनामे का सौदा 11 लाख में तय किया गया था. जिसमें लड़का पक्ष से एक खाली चेक पर साइन करवा लिए गए थे. अब महिला बाकी साढ़े 5 लाख रुपए के लिए दबाव बना रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक जांच सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को सौंपी गई. जिसके बाद लड़के के परिजनों ने महिला को पैसे लेने अनाज मंडी में बुलाया. मौका मिलते ही पुलिस ने मां बेटी और एक अन्य को साढ़े पांच लाख रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों को एक ऑल्टो कार सहित गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: पानीपत छात्र हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन
तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद महिला के वकील ने अनाज मंडी में बनाई गई वीडियो पेश की. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में लड़के के परिजन आरोपी महिलाओं के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में महिला के बाल खींचे जा रहे हैं और उसके कपड़े भी फटे नजर आ रहे हैं. कोर्ट ने दलील सुनने के बाद मां-बेटी और तीसरे आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया.