कुरुक्षेत्र: किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दौरान आज आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कुरुक्षेत्र में ट्रेन रोके जान के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और उनमें काफी गुस्सा भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने सुबह 6:00 बजे से शुरू की नाकेबंदी
प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन को कुरुक्षेत्र में रोकने के बाद उसके यात्रियों को कुरुक्षेत्र उतार दिया गया जिसके बाद इन लोगों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने कहा कि उन्होंने इतनी महंगी टिकेट बुक करवा रखी है लेकिन अभी तक वो अपने गण्तव्य पर नहीं पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: 'भारत बंद': जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और यूपी जाने के लिए इस रूट का करें इस्तेमाल
यात्रियों का हंगामा देख रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन यात्री मानने को तैयार नहीं हैं और उनका कहना है कि जब सरकार को पहले सी पता था कि किसानों द्वारा भारत बंद किया जाएगा तो उन कोई और इंतजाम करने चाहिए थे.