कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनावों (Panchayat Elections In Kurukshetra) के मद्देनजर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है. 9 नवम्बर 2022 को जिला परिषद व ब्लॉक समिति और 12 नवम्बर 2022 को सरपंच चुनावों को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. इस बारे में जिला पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. इस बात की जानकारी पुलिस प्रवक्ता की ओर से दी गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया किए एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने 9 नवम्बर और 12 नवम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव-2022 (Panchayat Elections Haryana 2022) को ध्यान में रखते हुए सभी उप-पुलिस अधीक्षक, सभी थानों के प्रबंधक, इंचार्ज सीआईए और अन्य स्टाफ इंचार्ज, पेट्रोलिंग पार्टी, बूथ पार्टी व अन्य प्रकार की ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को लगन, मेहनत व ईमानदारी से ड्यूटी करके निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.
एसपी ने ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पंचायती चुनाव को मद्देनजर रखते हुये पुख्ता बन्दोबस्त, चाकचौबन्द सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये. इसके अतिरिक्त पंचायत चुनावों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्पेशल पैट्रोलिंग पार्टी भी लगाई गई हैं. झगड़ा होने की संभावना वाले मतदान केन्द्रों और संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. शान्तिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने और चुनावी सुरक्षा में पुख्ता बन्दोबस्त प्रबन्ध किये गये हैं.
652 बूथों पर डाले जाएंगे वोट- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुरुक्षेत्र में कुल 403 पंचायत हैं. जिनमे कुल 435 स्थानों पर बने 652 बूथों पर मत डालें जायेंगे. 74 संवेदनशील बूथों और 93 अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चुनाव के संबंध में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
एसपी ने की वोटर्स से अपील- एसपी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्र व निर्भीक रूप से मतदान करें और चुनाव में शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचने की जानकारी उनके पास है तो इसकी तुरंत सूचना अपने निकटवर्ती पुलिस थाना या चौकी में दे सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा. वहीं जिला कुरुक्षेत्र की संपूर्ण जनता से चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग को सहयोग की अपील की है.
74 संवेदनशील और 93 अतिसंवेदनशील बूथ- उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि जिले में कुल 74 संवेदनशील और 93 अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर जिला प्रशासन की पैनी निगाह रहेंगी. इन सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ थानेसर, पिपली, लाडवा, बाबैन, शाहबाद, पिहोवा, इस्माईलाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जाए. इन पंचायती राज चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
पोलिंग के दिन शराब बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा. सभी अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और पल-पल की सूचना को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे. चुनावों के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी. पोलिंग के दिन शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इस विषय को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड में रहकर चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा बेल जंपर लोगों को पकड़ना सुनिश्चित करेंगे तथा पेरोल पर गए लोगों पर पैनी निगाहे रखेंगे.