कुरुक्षेत्र: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. ताजा मामला शाहाबाद का है. जहां एसबीआई बैंक में कार्यरत बैंककर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बैंककर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित बैंककर्मी के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है.
शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 टीम के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ये कर्मचारी एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत है और बाबैन के नजदीक स्थित बीड़ कालवा गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: शनिवार को दोपहर तक हरियाणा में मिले 129 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट रहा 0%
डॉ. अशोक ने बताया कि बैंककर्मी कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में पथरी का इलाज कराने गया था. जहां पर उसका कोरोना टेस्ट किया गया, तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. डॉ. अशोक ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन सभी लोगों के सैंपल लिए जायेंगे जो इस कर्मचारी के संपर्क में आये हैं. वहीं सभी कर्मचारियों को क्वॉरंटाइन भी किया जाएगा. उन्होंने बताया की जब तक कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आएगी. तब तक बैंक को बंद रखा जाएगा.
डॉ. अशोक ने बताया कि बैंककर्मी को इलाज के लिए मुलाना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. इसके साथ बैंक और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा.
बता दें कि, जिले में अब तक 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 37 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है.