कुरुक्षेत्र: सरसों के तेल का आयात बंद होने के कारण लाडवा अनाज मंडी में सरसों की फसल का अधिक भाव मिल रहा है. दरअसल केंद्र सरकार ने सरसों के तेल के आयात पर अतिरिक्त सेस लगाया है. जिसके कारण सरसों की फसल के भाव पिछले सालों की तुलना में काफी अधिक है.
लाडवा मार्केट कमेटी सचिव जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा अनाज मंडी में सरसों की फसल का अधिकतम मूल्य लगभग 6400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा है. जिसके चलते किसानों का मुनाफा भी बढ़ने की संभावना अधिक हुई है.
मार्केट सचिव ने बताया कि आने वाले समय में गेहूं तथा धान की फसल के अलावा यदि किसानों का रुझान दूसरी फसलों के लिए बढ़ेगा तो वो सरसों की फसल होगी. लाडवा मार्केट कमेटी सचिव जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा अनाज मंडी में सरसों की फसल का अधिकतम मूल्य लगभग 6400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा है जो अच्छी बात है.