कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता चुनाव प्रचार को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी की रैली को लेकर शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लेकर पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में 15 अक्टूबर को रैली करने वाले हैं.
नायब सिंह सैनी का कांग्रेस पर तंज
इस बैठक की बाद मीडिया से बात करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को नकार दिया है. ये लोग सिर्फ अपने लिए काम करते हैं. देश के लिए कोई काम नहीं करते. दस साल इनका शासन रहा है, मंच के ऊपर भी इनकी नोकझोंक चलती रहती थी.
हरियाणा में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा पर तंज कसते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि कई बार सैलजा और हुड्डा मंच पर नोंक झोक करते नजर आए. अब लोगों को इनके ऊपर विश्वास नहीं रहा है, जनता इनको नकार चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है, इनेलो और दूसरी पार्टियों का हरियाणा में कोई वजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें:-आज चंडीगढ़ में होगा दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का दहन, जानें क्या है इसकी खासियत
पार्टी के लिए काम कर रहे कुलवंत बाजीगर
गुहला विधायक रहे कुलवंत बाजीगर के ऑडियो क्लिप के सवाल पर उन्होंने कहा कुलवंत बाजीगर पार्टी के साथ हैं. उन्होंने कोई ऐसा आरोप नहीं लगाया. वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और मेहनत से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.