कुरुक्षेत्र: जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में आग के आगे बैठने की कोई आदमी सोच भी नहीं सकता है. लेकिन धर्मनगरी के बिजड़पुर गांव में माता लाडो रानी के दरबार के पुजारी राजेंद्र राठी पिछले 16 सालों से दो महीनों की भीषण गर्मी में आग के ढेर के बीच अग्नि तपस्या करते हैं.
आज कल बाबा राजेंद्र जन कल्याण और कोरोना से मुक्ति के लिए आग के बीच कठोर तप कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की चौथी पीढ़ी इस कड़े तप को कर रही है.
44 डिग्री के तापमान में कड़ी तपस्या
तपस्वी राजेंद्र राठी ने बताया कि यह तपस्या केवल जनकल्याण के लिए कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 44 डिग्री गर्मी में आग के बीच बैठकर हर साल यह तपस्या करते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते दरबार की ओर से गरीबों और असहाय लोगों को अन्न और राशन वितरित कर रहे हैं.
इसी के साथ कोरोना प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये दान किए. उनकी कामना है कि सभी लोगों को फिर से सुख के दिन मिलें.
उन्होंने कहा कि आज के समाज में गौमाता और माता पिता की बेकद्री हो रही है. जिसकी वजह से पाप भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि यहीं कारण है कि कोरोना जैसी महामारी आई है.
इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित किराएदार को निकाला घर से बाहर