कुरुक्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. खबर है कि आदर्श थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय बुजुर्ग ने गाय के साथ कुकर्म किया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बुजुर्ग गाय के साथ गलत काम करता नजर आ रहा है. मामला उजागर होने के बाद से लोगों में रोष है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
आदर्श थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग ने गाय के साथ गलत काम किया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के ऊपर आईपीसी धारा 377 और 11 प्रिवेंशन क्रुएल्टी टू एनिमल एक्ट 1960 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. आदर्श थाना प्रभारी के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फिलहाल आरोपी की पहचान को अभी गुप्त रखा गया है. जब आरोपी की गिरफ्तारी होगी. उस समय आरोपी की पहचान को बताया जाएगा. गौ रक्षा दल के सदस्य और समाजसेवी अशोक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से गाय माता के साथ कृत्य किया गया. वो माफी लायक नहीं है. इस मुद्दे पर जल्द ही शहर में एक महापंचायत की जाएगी. जिसमें शहर में रह रहे प्रवासी जिनके पास ना तो कोई आईडी है और ना ही कोई पहचान. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा.
गौ रक्षा दल के सदस्य निखिल ने कहा कि रात के समय की ये वारदात है. किसी युवक ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली. इसके बाद युवक ने इसकी जानकारी गौ रक्षा दल के जिला प्रधान को दी. स्थानीय लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए सही नहीं है. इससे भाईचारा भी खराब होने की संभवानाएं है. इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.