कुरुक्षेत्र: रविवार को पिहोवा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. जहां सरस्वती विहार चौकी में एक युवक ने जहर निगल लिया. युवक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
मृतक युवक सन्नी के बड़े भाई अजय ने बताया कि उसका छोटा भाई सन्नी अनपढ़ था और दिहाड़ी मजदूरी करता था. जिसका पड़ोस की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते दोनों घर से कहीं भाग गए थे. बाद में लड़की के परिजनों के आश्वासन के बाद उसकी मां मीना देवी ने सन्नी को फोन करके वापिस घर बुला लिया था.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पुलिस ने बरामद की 36 पेटी शराब, आरोपी फरार
सन्नी उस लड़की के साथ शादी करना चाहता था. आरोप है कि लड़की के मामा गोपाल और अन्य परिजनों ने पुलिस चौकी में पुलिस कर्मचारियों के सामने ही सन्नी को डराया और धमकाया. जिससे डरकर उसके भाई सन्नी ने पुलिस चौकी में बने बाथरूम में जाकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया और पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
शिकायतकर्ता के अनुसार लड़की गर्भवती है. जिसे लेकर उसके परिजन कहीं चले गए हैं. उसे आशंका है कि वो लोग लड़की के पेट में पल रहे बच्चे को भी न मार दें. जिसकी शिकायत उसकी मां मीना देवी ने पुलिस को देकर आरोपी पुलिस कर्मचारी और उसके बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.