ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र जिले की महक ने UPSC में 393वीं रैंक प्राप्त की - यूपीएससी पास कुरुक्षेत्र प्रतिभागी

कुरुक्षेत्र की रहने वाली महक ने यूपीएससी की परीक्षा में 393वां स्थान प्राप्त किया है. महक ने चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लीयर किया है.

mehak swami from kurukshetra got 393rd rank in upsc exam
कुरुक्षेत्र जिले की महक ने यूपीएससी की परीक्षा में 393 वा रैंक प्राप्त की
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:09 PM IST

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया. जिसमें जिले के महक स्वामी को 393वां रैंक मिला है. महक ने चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. यूपीएससी का रिजल्ट आते ही महक के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया.

महक स्वामी ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही यूपीएससी क्लीयर कर लिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो एचसीएस पास कर चुकी हैं और इन दिनों वो यमुनानगर एचसीएस अंडर ट्रेनिंग हैं. महक स्वामी ने कुरुक्षेत्र एनआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी को अपना विजन बनाया और चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लीयर की.

कुरुक्षेत्र जिले की महक ने यूपीएससी की परीक्षा में 393वीं रैंक प्राप्त की

महक ने बताया कि पहले तीन अटेम्प्ट में सफलता नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी. जिसके बाद वो और मेहनत करने लगी. चौथे अटेम्प्ट में उनकी मेहनत रंग लाई और वो 393 रैंक लाने में कामयाब हो गई. उन्होंने बताया कि आप सेल्फ स्टडी के माध्यम से भी यूपीएससी के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, बशर्ते कि आपका वजन क्लीयर होना होना चाहिए. मेहनत करें और लगे रहें.

ये भी पढ़ें: 'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'

कुरुक्षेत्र: मंगलवार को यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया. जिसमें जिले के महक स्वामी को 393वां रैंक मिला है. महक ने चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. यूपीएससी का रिजल्ट आते ही महक के घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. परिजनों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया.

महक स्वामी ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही यूपीएससी क्लीयर कर लिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो एचसीएस पास कर चुकी हैं और इन दिनों वो यमुनानगर एचसीएस अंडर ट्रेनिंग हैं. महक स्वामी ने कुरुक्षेत्र एनआईटी से बीटेक करने के बाद यूपीएससी को अपना विजन बनाया और चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लीयर की.

कुरुक्षेत्र जिले की महक ने यूपीएससी की परीक्षा में 393वीं रैंक प्राप्त की

महक ने बताया कि पहले तीन अटेम्प्ट में सफलता नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी. जिसके बाद वो और मेहनत करने लगी. चौथे अटेम्प्ट में उनकी मेहनत रंग लाई और वो 393 रैंक लाने में कामयाब हो गई. उन्होंने बताया कि आप सेल्फ स्टडी के माध्यम से भी यूपीएससी के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, बशर्ते कि आपका वजन क्लीयर होना होना चाहिए. मेहनत करें और लगे रहें.

ये भी पढ़ें: 'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.