ETV Bharat / state

HSGPC election: महंत करमजीत सिंह बने हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को लंबी रस्साकशी के बाद आज आखिरकार हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया. महंत करमजीत सिंह (Mahant Karamjit new head of HSGPC) हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान बने हैं.

Mahant Karamjit new head of Haryana Sikh Gurdwara Management Committee
महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:34 PM IST

महंत करमजीत सिंह बने हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को लंबी रस्साकशी के बाद आज आखिरकार हरियाणा (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee) गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया. महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए (Mahant Karamjit new head of HSGPC) प्रधान बने हैं. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था. कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

प्रधान पद पर लंबे समय से अपनी उम्मीदवारी बनाए रखने के लिए बलजीत सिंह दादूवाल के विरोध के कारण उनका नाम प्रधान पद के लिए नहीं चुना गया. जिसके चलते बलजीत सिंह दादूवाल कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी की बैठक से विरोध करके वाकआउट कर बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि, महंत करमजीत सिंह का हरियाणा के अलग कमेटी बनाने में कोई योगदान नहीं है. इसलिए मैं इनका विरोध करता हूं. मैं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से नहीं मिलूंगा. (HSGPC election in haryana)

गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न
गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न

वहीं थोड़ी देर बाद हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर दीदार सिंह नलवी (Haryana Gurdwara Management Committee Member Didar Singh Nalvi) भी बाहर आए और उन्होंने सीनियर उप प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव आज नियमों के मुताबिक नहीं करवाया जा रहा और भूपेंद्र सिंह असंध ने अभी तक SGPC मेंबर के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इसलिए सारे मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करूंगा.

बता दें कि लंबी रस्साकस्सी के बाद आज हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का प्रधान करमजीत सिंह को चुना (Kurukshetra HSGMC election) गया. कर्मजीत सिंह ने प्रधान बनने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज उन्हें प्रधान चुना गया है. जो साथी नाराज है उनको भी मना लेंगे. सुप्रीम कोर्ट से कमेटी को मान्यता मिली है. 18 महीने के अंदर-अंदर वोट भी बनाई जाएंगी. पारदर्शिता के साथ सभी टीम काम करेगी सभी साथियों का सहयोग लिया जाएगा.

महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान
महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान

उन्होंने कहा कि, हमारे पास 18 महीने का समय है सभी काम बढ़िया से बढ़िया किए जाएंगे. हरियाणा की संगत से सहयोग मांगा जाएगा कि गुरु घर के लिए सहयोग दिया जाए. सीनियर उप प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग मिला है. हरियाणा के सहयोग के आभारी हैं और हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा करने का मौका मिला है. ईमानदारी के साथ सेवा करेंगे सभी संगत को साथ जोड़ने का काम किया जाएगा, जो साथी नाराज हैं उन साथियों को भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना जारी की, एक साल के अंदर कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी की गारंटी

दीदार सिंह नलवी के साथ बलदेव सिंह खालसा, परमजीत सिंह, सुरजिन्दर सिंह पंचकूला, गुरमीत सिंह कैथल सहित कुल 6 मेंबर ने चुनाव का विरोध जताया है. वहीं, दीदार सिंह नलवी ने कहा नया सीनियर मीत प्रधान किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं. बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एडहॉक चुनावों में सीनियर उप प्रधान भूपेन्द्र सिंह , जूनियर उप प्रधान गुरमीत सिंह, महा सचिव गुरविंदर सिंह घमीजा, संयुक्त सचिव मोहन जीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनिया माजरा, गुरबख्श सिंह यमुमानगर, रमणीक सिंह मान, जगशीर सिंह, विनर सिंह चुने गए.

ये भी पढ़ें: HSGPC के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बोले राहुल गांधी, नोटबंदी, जीएसटी पॉलिसी नहीं छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार

महंत करमजीत सिंह बने हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को लंबी रस्साकशी के बाद आज आखिरकार हरियाणा (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee) गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया. महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए (Mahant Karamjit new head of HSGPC) प्रधान बने हैं. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था. कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

प्रधान पद पर लंबे समय से अपनी उम्मीदवारी बनाए रखने के लिए बलजीत सिंह दादूवाल के विरोध के कारण उनका नाम प्रधान पद के लिए नहीं चुना गया. जिसके चलते बलजीत सिंह दादूवाल कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी की बैठक से विरोध करके वाकआउट कर बाहर निकल गए. उन्होंने कहा कि, महंत करमजीत सिंह का हरियाणा के अलग कमेटी बनाने में कोई योगदान नहीं है. इसलिए मैं इनका विरोध करता हूं. मैं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से नहीं मिलूंगा. (HSGPC election in haryana)

गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न
गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव संपन्न

वहीं थोड़ी देर बाद हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर दीदार सिंह नलवी (Haryana Gurdwara Management Committee Member Didar Singh Nalvi) भी बाहर आए और उन्होंने सीनियर उप प्रधान भूपेंद्र सिंह असंध का विरोध किया. उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का चुनाव आज नियमों के मुताबिक नहीं करवाया जा रहा और भूपेंद्र सिंह असंध ने अभी तक SGPC मेंबर के पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इसलिए सारे मामले को लेकर कोर्ट में याचिका दायर करूंगा.

बता दें कि लंबी रस्साकस्सी के बाद आज हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी का प्रधान करमजीत सिंह को चुना (Kurukshetra HSGMC election) गया. कर्मजीत सिंह ने प्रधान बनने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आज उन्हें प्रधान चुना गया है. जो साथी नाराज है उनको भी मना लेंगे. सुप्रीम कोर्ट से कमेटी को मान्यता मिली है. 18 महीने के अंदर-अंदर वोट भी बनाई जाएंगी. पारदर्शिता के साथ सभी टीम काम करेगी सभी साथियों का सहयोग लिया जाएगा.

महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान
महंत करमजीत सिंह हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रधान

उन्होंने कहा कि, हमारे पास 18 महीने का समय है सभी काम बढ़िया से बढ़िया किए जाएंगे. हरियाणा की संगत से सहयोग मांगा जाएगा कि गुरु घर के लिए सहयोग दिया जाए. सीनियर उप प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग मिला है. हरियाणा के सहयोग के आभारी हैं और हरियाणा के गुरुद्वारों की सेवा करने का मौका मिला है. ईमानदारी के साथ सेवा करेंगे सभी संगत को साथ जोड़ने का काम किया जाएगा, जो साथी नाराज हैं उन साथियों को भी मनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना जारी की, एक साल के अंदर कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी की गारंटी

दीदार सिंह नलवी के साथ बलदेव सिंह खालसा, परमजीत सिंह, सुरजिन्दर सिंह पंचकूला, गुरमीत सिंह कैथल सहित कुल 6 मेंबर ने चुनाव का विरोध जताया है. वहीं, दीदार सिंह नलवी ने कहा नया सीनियर मीत प्रधान किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं. बता दें कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एडहॉक चुनावों में सीनियर उप प्रधान भूपेन्द्र सिंह , जूनियर उप प्रधान गुरमीत सिंह, महा सचिव गुरविंदर सिंह घमीजा, संयुक्त सचिव मोहन जीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनिया माजरा, गुरबख्श सिंह यमुमानगर, रमणीक सिंह मान, जगशीर सिंह, विनर सिंह चुने गए.

ये भी पढ़ें: HSGPC के अध्यक्ष बलजीत सिंह दादूवाल ने दिया इस्तीफा

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बोले राहुल गांधी, नोटबंदी, जीएसटी पॉलिसी नहीं छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.