कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के चलते लोगों को मास्क लगाना जरूरी है. सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी बार-बार अपील कर रही है. इसी बीच शाहबाद सरकारी अस्पताल चौक के पास ड्यूटी मजिस्ट्रेट गौतम ने बिना मास्क के घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की है और बिना मास्क लगाए घूम रहे युवक का 500 रुपये का चालान काटा है.
अब अनलॉक-1 में बाजार धीरे-धीरे खोला जा रहे हैं. अनलॉक करने के साथ साथ कुछ शर्तों और सावधानियां भी बरती जा रही हैं. इस दौरान ऐसे कई लोग भी हैं, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं और ना ही केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को मान रहे हैं.
ऐसे लोगों पर कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. शाहबाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट टिंकू राम ने शाहबाद चौंक पर बिना मास्क के घूमने वालों के चालान किए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य किया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वायरस की गंभीरता को समझते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी सामान को छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें या धोएं. उन्होंने कहा कि जितने भी चालान किए जा रहे हैं, उन सब से जमा होने वाली राशि कोरोना राहत कोष के जरिये कोरोना मरीजों पर खर्च की जाएगी.
ये भी जानें-मंत्री कोरोना को लेकर हुए लापरवाह, डोर टू डोर अभियान में उड़ी नियमों की धज्जियां !