ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र जमीनी विवाद में भाई ने ली भाई की जान, शव को उसी खेत में गाड़ा - Murder Case in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते हत्या करने का मामला सामने (Kurukshetra cousin murdered brother) आया है. बताया जा रहा है कि चचेरे भाई ने भाई की जान ले ली और फिर उसी के खेतों में दफना दिया. मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले में जांच जारी है.

Kurukshetra cousin murdered brother
जमीनी विवाद के चलते हत्या करने का मामला
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:43 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 4 फरवरी से लापता चल रहे 32 साल के रोशन का शव आज उसी के खेत में दफन मिला. दरअसल, 4 फरवरी को गांव समसपुर से रोशन के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में लापता व्यक्ति की जांच भी शुरू कर दी थी. परिवार ने पुलिस को शिकायत में बताया था, कि रोशन एक निजी होटल में काम करता था. वो 4 फरवरी शाम को करीब 7 बजे होटल के लिये निकला था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा. आज यानी बुधवार को पुलिस की जांच रोशन के खेतों तक पहुंची, तो उसका शव उसके खेतों में दफन मिला.

परिजनों का आरोप है, कि एक शादी समारोह में रोशन का झगड़ा उसके चचेरे भाई से हुआ था. उसी झगड़े के चलते उसने रोशन की हत्या की है. रोशन शादीशुदा था और उसका साढ़े 3 साल का बेटा भी है. वहीं, आरोपी घर से फरार है. चचेरे भाई का रोशन और उसके परिवार के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. वहीं, सिटी थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि परिवार की शिकायत पर आरोपी राहुल जोकि रोशन के चाचा का लड़का है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रोशन की हत्या की है और शव को खेत में दफनाया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आज शव को बरामद कर लिया है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है. इससे जुड़े दूसरे तथ्यों को भी पुलिस खंगाल रही है. जल्दी इस हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. शव को खेत से निकाल कर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: शादी का दबाव बनाने पर हत्या कर फ्रिज में छिपाई बॉडी, निक्की के पिता बोले- आरोपी को मिले मौत की सजा

वहीं, मृतक के परिवार वालों का कहना है कि इस हत्याकांड में राहुल के साथ अन्य और भी लोग शामिल हैं. क्योंकि अकेला व्यक्ति किसी की हत्या करके उसको मिट्टी में नहीं दफना सकता. पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं, जो भी इस मामले में शामिल पाए जाते हैं उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ें: मासूम से रेप की कोशिश नाकाम होने पर रेत डाला गला, आरोपी की तलाश के लिये चार टीमों का गठन

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 4 फरवरी से लापता चल रहे 32 साल के रोशन का शव आज उसी के खेत में दफन मिला. दरअसल, 4 फरवरी को गांव समसपुर से रोशन के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसमें पुलिस ने आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने इस मामले में लापता व्यक्ति की जांच भी शुरू कर दी थी. परिवार ने पुलिस को शिकायत में बताया था, कि रोशन एक निजी होटल में काम करता था. वो 4 फरवरी शाम को करीब 7 बजे होटल के लिये निकला था, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा. आज यानी बुधवार को पुलिस की जांच रोशन के खेतों तक पहुंची, तो उसका शव उसके खेतों में दफन मिला.

परिजनों का आरोप है, कि एक शादी समारोह में रोशन का झगड़ा उसके चचेरे भाई से हुआ था. उसी झगड़े के चलते उसने रोशन की हत्या की है. रोशन शादीशुदा था और उसका साढ़े 3 साल का बेटा भी है. वहीं, आरोपी घर से फरार है. चचेरे भाई का रोशन और उसके परिवार के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. वहीं, सिटी थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि परिवार की शिकायत पर आरोपी राहुल जोकि रोशन के चाचा का लड़का है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रोशन की हत्या की है और शव को खेत में दफनाया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आज शव को बरामद कर लिया है. सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी आगे की जांच जारी है. इससे जुड़े दूसरे तथ्यों को भी पुलिस खंगाल रही है. जल्दी इस हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. शव को खेत से निकाल कर मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: शादी का दबाव बनाने पर हत्या कर फ्रिज में छिपाई बॉडी, निक्की के पिता बोले- आरोपी को मिले मौत की सजा

वहीं, मृतक के परिवार वालों का कहना है कि इस हत्याकांड में राहुल के साथ अन्य और भी लोग शामिल हैं. क्योंकि अकेला व्यक्ति किसी की हत्या करके उसको मिट्टी में नहीं दफना सकता. पुलिस ने परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं, जो भी इस मामले में शामिल पाए जाते हैं उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ें: मासूम से रेप की कोशिश नाकाम होने पर रेत डाला गला, आरोपी की तलाश के लिये चार टीमों का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.