कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रदेश के सीएम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी. इस अवसर पर मनोहर लाल को भी जापानी भाषा के लिए सर्टिफिकेट दिया गया.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दिया सम्मान दिया. बता दें कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में जापानी भाषा का बेसिक कोर्स शुरू किया गया था. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सर्टिफिकेट मिला है. ऑनलाइन जापानी भाषा का कोर्स पूरा करने पर सीएम मनोहर लाल को सर्टिफिकेट दिया गया है. कोर्स के प्रथम छात्र के रूप में कोर्स कंप्लीट करने के लिए मुख्यमंत्री को दिया सर्टिफिकेट गया है.
-
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विधार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी. इस अवसर पर श्री मनोहर लाल को भी जापानी भाषा के लिए सर्टिफिकेट दिया गया. #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/eWqjyX8XZs
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विधार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी. इस अवसर पर श्री मनोहर लाल को भी जापानी भाषा के लिए सर्टिफिकेट दिया गया. #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/eWqjyX8XZs
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 11, 2023मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विधार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी. इस अवसर पर श्री मनोहर लाल को भी जापानी भाषा के लिए सर्टिफिकेट दिया गया. #Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/eWqjyX8XZs
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 11, 2023
बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के कई जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम कर चुके हैं. इसी कड़ी में आज कुरुक्षेत्र के लाडवा विधानसभा के 3 गांव में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन संवाद करके वहां के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल आने वाले 2024 चुनाव के लिए जनता की नब्ज टटोलने का काम कर रहे हैं. पिछले समय हुए जनसंवाद कार्यक्रम में कई जगह पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध भी देखने को मिला था, जिसके चलते कुरुक्षेत्र जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कार्यक्रमों को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. वहीं, भारी मात्रा में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार सुबह 11 बजे श्रीमद भगवद गीता सदन केयूके में विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे. इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहे. इसके बाद करीब 1 बजकर 20 मिनट पर गांव उमरी के जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे. इस उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बाबैन खंड के गांव रामसरन माजरा में करीब 3:50 बजे पहुंचेंगे. यहां सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने और लोगों से सीधा संवाद करने के बाद गांव गुढ़ा में 5:40 बजे पहुंचेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.