ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क किनारे लगी रेहड़ियों को हटाया

सड़क किनारे लगी रेहड़ियों को ट्रैफिक पुलिस ने नगर पालिका की मदद से हटाया.ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन पहले ही रेहड़ीवालों को रेहड़ी हटाने की हिदायत थी, लेकिन फिर भी रेहड़ियां नहीं हटाई गई.

kurukshetra traffic police removed hawkers from the roads
कुरुक्षेत्र ट्रैफिक पुलिस का अभियान, सड़क किनारे लगी रेहड़ियों को हटाया
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:34 PM IST

कुरुक्षेत्र: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जिस वजह से हर वक्त सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से निजात दिलाने के लिए कुरुक्षेत्र की ट्रैफिक पुलिस ने नगर पालिका के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सड़क किनारे लगी रेहड़ियों के सामान को जब्त किया गया.

सड़कों के किनारे लगी रेहड़ियां अक्सर जाम का कारण बनती हैं और इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन पहले रेहडी लगाने वाले दुकानदारों को सड़कों के किनारे से इन्हें हटाने हिदायत दी थी. जिसके बाद भी दुकानदारों ने इन रेहड़ियों को नहीं हटाया, जिसके चलते आज ट्रैफिक पुलिस ने ये अभियान चलाया.

कुरुक्षेत्र ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क किनारे लगी रेहड़ियों को हटाया

ट्रैफिक थाना प्रभारी रामकरण ने बताया कि सड़कों के किनारे दुकान लगाने वालों को लगातार हिदायत दी जा रही थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने यहां से दुकानों को नहीं हटाया और त्योहारों में भीड़ बढ़ने के साथ सड़कों पर एकदम जाम की स्थिति बनी रहती है. पहले से ही सड़कों के किनारे सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते लोगों को जाम की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़िए: फेस्टिव सीजन में CM फ्लाइंग हुई एक्टिव, हिसार में अवैध इमली फैक्ट्री पर छापेमारी

उन्होंने आगे कहा कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी इन दुकानों को नहीं हटाया गया, जिसके चलते नगरपालिका की टीम के साथ मिलकर इन दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि भविष्य में ये अभियान जारी रहेगा और जाम की स्थिति पर जल्दी शहर में काबू पा लिया जाएगा.

कुरुक्षेत्र: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जिस वजह से हर वक्त सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम से निजात दिलाने के लिए कुरुक्षेत्र की ट्रैफिक पुलिस ने नगर पालिका के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया. इस अभियान के तहत सड़क किनारे लगी रेहड़ियों के सामान को जब्त किया गया.

सड़कों के किनारे लगी रेहड़ियां अक्सर जाम का कारण बनती हैं और इस जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 5 दिन पहले रेहडी लगाने वाले दुकानदारों को सड़कों के किनारे से इन्हें हटाने हिदायत दी थी. जिसके बाद भी दुकानदारों ने इन रेहड़ियों को नहीं हटाया, जिसके चलते आज ट्रैफिक पुलिस ने ये अभियान चलाया.

कुरुक्षेत्र ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क किनारे लगी रेहड़ियों को हटाया

ट्रैफिक थाना प्रभारी रामकरण ने बताया कि सड़कों के किनारे दुकान लगाने वालों को लगातार हिदायत दी जा रही थी, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने यहां से दुकानों को नहीं हटाया और त्योहारों में भीड़ बढ़ने के साथ सड़कों पर एकदम जाम की स्थिति बनी रहती है. पहले से ही सड़कों के किनारे सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते लोगों को जाम की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़िए: फेस्टिव सीजन में CM फ्लाइंग हुई एक्टिव, हिसार में अवैध इमली फैक्ट्री पर छापेमारी

उन्होंने आगे कहा कि बार-बार हिदायत देने के बाद भी इन दुकानों को नहीं हटाया गया, जिसके चलते नगरपालिका की टीम के साथ मिलकर इन दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि भविष्य में ये अभियान जारी रहेगा और जाम की स्थिति पर जल्दी शहर में काबू पा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.