कुरुक्षेत्र:जिले की शाहबाद अनाज मंडी में पहले दिन फूड सप्लाई विभाग ने 80 क्विंटल गेहूं की खरीद की. आज फसल खरीद का दूसरा दिन है.प्रशासन का दावा है कि खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
बता दें कि शाहबाद अनाज मंडी में खरीद के पहले दिन गेंहू की फसल की पहली खेप गांव खेड़ा के किसान द्वारा 5 एकड़ की फसल लाई गई. किसान की फसल 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरकारी रेट पर खरीदी गई.
बताया जा रहा है कि जिले में हजारों हेक्टेयर में गेहूं की फसल लहलहा रही है. खेतों में खड़ी फसल को देखते हुए बंपर उत्पादन के कयास लगाए जा रहे हैं. अधिकारियों की मानें तो अनाज मंडियों में 10 अप्रैल के बाद ही गेहूं की आवक में तेजी आएगी. क्योंकि अभी गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार नहीं हुई है.
मंडी आढ़ती राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग मिल रहा है. किसान की गेंहू की फसल सरकारी रेट 1975 रुपये पर खरीदी गई है. मार्केट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक ने कहा कि आज शाहबाद अनाज मंडी में 80 क्विंटल की ठेरी पहुंची है.फूड सप्लाई विभाग द्वारा खरीद कर ली गई है. आढ़ती द्वारा उसकी भराई भी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: इंद्री: मंडी में गेहूं लेकर पहुंचे किसान, फसल की खरीद ना होने से किसानों में रोष
कृष्ण कुमार मलिक ने बताया कि जैसे-जैसे किसान का शेड्यूल आएगा वैसे-वैसे किसान मंडी में गेहूं लेकर आते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मंडियों में आवक बढ़ेगी खरीद भी जारी रहेगी. सरकार की हिदायतें,योजनाओं और पॉलिसी के अनुसार 1 अप्रैल से सरकारी खरीद शुरू हुई है.
ये भी पढ़ें: गोहाना: फसल खरीद प्रक्रिया की प्रशासन ने नहीं दी व्यापारियों को जानकारी, पहले दिन नहीं हुई खरीदारी
कृष्ण कुमार मलिक ने बताया कि जिन किसानों के मोबाइल पर गेहूं बेचने का मैसेज आएगा. उनके गेट पास अनाज मंडियों के गेट पर बनाए गए हैं. एक किसान एक गेट पास पर प्रतिदिन 75 क्विंटल तक ही गेहूं ला सकेगा. मंडी में आने वाले किसानों को मास्क लगाना जरूरी होगा.कोविड-19 की नियमावली का भी पालन करना होगा.