कुरुक्षेत्र: केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून बनाने के विरोध में ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर है. ट्रक ड्राइवरों की इस हड़ताल का असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है. पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. कुरुक्षेत्र में भी पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगी हुई है. लोग गाड़ियों में भर-भर कर तेल डलवा रहे हैं. अब स्थिति ऐसी बनती जा रही है कि लोग बाल्टियों से गाड़ियों में तेल भरते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है की अगर हड़ताल खत्म नहीं हुई तो उन्हें परेशानी आ सकती है. वो अपने काम पर भी नहीं जा पाएंगे.
लोगों को सताने लगा डर:इस हड़ताल से लोगों को तेल की किल्लत का डर भी सताने लगा है. इसलिए लोग बाल्टी लेकर भी पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं और बाल्टियों से भर-भर कर गाड़ियों में तेल डाल रहे है. पेट्रोल नहीं मिलने से परेशान लोगों ने बताया की पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी है. इसलिए वो खुद बाल्टी लेकर तेल भरवा रहे हैं. उन्होंने गाड़ी में 25 लीटर डीजल डाला है. उन्होंने कहा की इससे उनका 3 दिन का काम चल जाएगा. उम्मीद है तब तक हड़ताल खत्म हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो साइकिल से काम पर जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा की ठंड का मौसम है कोई इमरजेंसी भी हो सकती है. ऐसे में गाड़ी में तेल नहीं हुआ तो दिक्कत आ सकती है.
' पैनिक न हो ग्राहक': पेट्रोल पंप मैनेजर रोबिन वर्मा ने लोगो से पैनिक न होने की बात कही उन्होंने कहा की मंगलवार शाम 4 बजे के बाद से लंबी लाइन लगी है. लोगो को कोई गलत सूचना मिली है की पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा उनके पास अभी भी 2 दिन का स्टॉक बाकी है और लगातार उनकी सेल्स मैनेजर से बात चल रही है. समस्या का कोई न कोई समाधान जरूर निकल आएगा. वहीं, उन्होंने यह भी कहा की हड़ताल कल खत्म होने की पूरी उम्मीद है. लोगो से अपील है की वो पैनिक न हो.
ये भी पढ़ें: हड़ताल का असर! पंचकूला में दोपहिया वाहनों में 200 और कारों में केवल 500 रुपये का डाला जा रहा है तेल
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, बोले-विदेशी कानून लाने से पहले विदेशों जैसी सड़कें बनाए सरकार