कुरुक्षेत्र: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कुरुक्षेत्र में कोरोना के 45 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. राहत की बात ये है कि 42 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. सुखबीर सिंह ने की है.
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से 42 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 45 नए केस सामने आए है और 1 कोरोना पाजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई है. अब तक कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 6107 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
अब तक कुरुक्षेत्र में 1,07,435 सैंपल लिए जा चुकें हैं, जिसमें से 1,00,433 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है. इस समय कुरुक्षेत्र में कोरोना के 319 एक्टिव केस बचे हैं. और 100 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- रविवार को पंचकूला में 20 और लोगों में पाया कोरोना संक्रमण