कुरुक्षेत्र: जिले में आग लगने का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि पिपली में हरियाणा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन वर्कशॉप में आग लगने से लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया.आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि कई सौ फीट का शेड और उसमें रखी लकड़ी और कई मशीनें आग की भेंट चढ़ गईं. आग की सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि आग की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिला वन अधिकारी संजीव सैनी का कहना है आग का पता चलते ही 15 मिनट में फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंच गईं. संजीव सैनी ने बाताया कि हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में लगी भीषण आग, देखिए कितनी भयानक हैं लपटें
गनीमत यह रही कि हरियाणा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट कॉरपोरेशन वर्कशॉप के साथ लगते चिड़ियाघर में किसी भी जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता था.
ये भी पढ़ें: पशुबाड़े में देर रात लगी आग, झुलसने से दो पशुओं की दर्दनाक मौत