कुरुक्षेत्र:बीजेपी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि बीजेपी द्वारा आयोजित किए जा रहे अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का किसान विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि पुलिस हमें शांतिपूर्ण तरीके से भी विरोध नहीं करने दे रही है.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने आयोजन स्थल से पहले ही रोक लिया. किसान नेताओं का कहना कि वह विरोध करके ही रहेंगे अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो उनके और साथी आएंगे.
किसानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना चाहते हैं. हमें विरोध करने दिया जाए. भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पूरे हरियाणा का माहौल बिगाड़ने का सीधा आरोप कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी पर लगाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों ने बीजेपी नेता को गलियों में दौड़ाया, कपड़े फाड़ने की कोशिश की, वीडियो वायरल
किसान नेताओं ने कहा कि सांसद नायब सैनी पूरे हरियाणा का माहौल बिगाड़ रहे हैं. किसानों ने सांसद नायब सैनी पर गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: पत्रकार पर दर्ज मुकदमे के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन