कुरुक्षेत्र: जिला कुरुक्षेत्र में किसानों की ओर से मंगलवार देर शाम पिपली जीटी रोड को जाम कर दिया. जिसे खोल दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में धान खरीद नहीं होने की वजह से गुस्साए किसानों ने जीटी रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया था. ये जाम करीब 7 घंटों तक रहा, जिसके बाद प्रशासन की ओर समझाने के बाद किसान माने और जाम खोला गया.
किसानों का कहना था कि जब तक हमारी धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती तब तक हम राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से जाम नहीं खोलेंगे. सैकड़ों की संख्या में किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरी बिछाकर बैठकर धरना दे रहे और रोष जाहिर करते रहे. किसानों का आरोप था कि सरकार सिर्फ वादे करती है, लेकिन सरकारी खरीद शुरू नहीं करती. जिसके चलते उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. उसके बावजूद भी फसल नहीं बिक रही.
जीटी रोड को बंद करने की वजह से हजारों वाहन जाम में फस गए थे. खास बात यह रही कि इस बार किसानों ने वैकल्पिक रास्तों पर भी जाम लगा दिया था. जाम को खुलवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी काफी प्रयास कर रहे थे, किसानों ने साफ कहा था कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं होगी. वह जीटी रोड से नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि पूरा शहर धान की फसल से भरा हुआ है, लेकिन खरीद शुरू नहीं हो रही इसलिए किसानों ने परेशान होकर यह जाम लगाया है.
ये पढ़ें- धान खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे किया जाम
रात करीब 9 बजे के करीब एसडीएम और डीएफएससी के आश्वासन के बाद किसानों ने जीटी रोड से हटने का ऐलान किया. इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर सुबह धान खरीद नहीं हुई, तो फिर से जीटी रोड जाम किया जाएगा. फिलहाल प्रशासन ने जीटी रोड से जाम खुलने के बाद राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- आंधी और भारी बारिश में भी नहीं टूटा किसानों का हौसला, सीएम के घर के सामने देते रहे धरना
बता दें कि, हरियाणा सरकार ने पहले 1 अक्टूबर से धान खरीद की घोषणा की थी. वहीं 30 सितंबर को नया फरमान जारी करते हुए तारीख 1 से बदलकर 11 अक्टूबर कर दी गई थी. तब तक किसान धान लेकर मंडी आने लगे थे. वहीं 2 अक्टूबर को किसानों ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए और धान खरीद शुरू करने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फिर से धान खरीद की तारीख बदलकर 3 अक्टूबर से कर दी थी. हालांकि कुरुक्षेत्र सहित कई जिलों में अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. जिस वजह से किसानों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें- बारिश की वजह से मंडी में बह गई किसानों की धान की फसल, सरकार को ठहराया जिम्मेदार