ETV Bharat / state

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में पुलिस पर नाबालिग को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप, बाइक चोरी के शक में किया था गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र न्यूज

Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में जीआरपी द्वारा नाबालिग को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डॉक्टर के पैनल से युवक का मेडिकल करवाया है. मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक के संवेदनशील अंगों से छेड़छाड़ की गई है. फिलहाल युवक अभी सदमे में है.

Police Gave Third Degree Torture To Minor
कुरुक्षेत्र में नाबालिग को थर्ड डिग्री टॉर्चर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2023, 9:36 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पर एक नाबालिग युवक को हिरासत में टॉर्चर करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कुरुक्षेत्र जीआरपी और रेलवे CIA ने एक नाबालिग अनुसूचित जाति के युवक को ना सिर्फ गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा बल्कि उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर भी दिया. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को पीड़ित का मेडिकल करवाने के आदेश दिए हैं. वहीं, जीआरपी पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आने पर पुलिस की फजीहत के साथ साथ सनसनी भी मची है.

ये भी पढ़ें: Youth Dies In Rohtak Private Hospital: बिल का पैसा ना चुका पाने पर निजी अस्पताल ने शव देने से किया इनकार, MLA बलराज कुंडू ने दिलवाई डेड बॉडी

दरअसल, पीड़ित की बहन ने बताया कि उसका भाई कैथल से कुरुक्षेत्र घूमने के लिए आया था. कुरुक्षेत्र गुरुद्वारा के आसपास एक बाइक पर बैठा था. बाइक चोर समझकर उसको कुछ लोगों ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि उसके नाबालिग भाई पर पुलिस के जुल्म का सिलसिला आते ही डायल 112 से शुरू हो गया. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने डंडे मारकर उसके भाई को हिरासत में लिया.

पीड़ित की बहन का कहना है कि रेलवे पुलिस ने उसके भाई को इतनी यातनाएं दी हैं कि वो अभी तक सदमे में है. पुलिस ने उसे गैरकानूनी तरीके से उठाया. परिजनों ने पीड़ित को छुड़वाने के लिए कोर्ट से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित युवक के घरवालों ने आरोपी रेलवे पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है.

मेडिकल करने वाले पैनल के वरिष्ठ डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवक का मेडिकल किया गया है. जहां पर पीड़ित युवक के संवेदनशील अंगों के साथ छेड़छाड़ की गई है. क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान मिले हैं. कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जब मीडिया जीआरपी थाना प्रभारी से बात करने पहुंची तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. जब उनसे फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट में हूं, बाकी आपको सारे मामले की जानकारी पहले से ही है. जिसके बाद उन्होंने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में होमगार्ड के जवान पर हमला, युवक पर कृपाण से वार करने का आरोप

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पर एक नाबालिग युवक को हिरासत में टॉर्चर करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कुरुक्षेत्र जीआरपी और रेलवे CIA ने एक नाबालिग अनुसूचित जाति के युवक को ना सिर्फ गैर कानूनी तरीके से हिरासत में रखा बल्कि उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर भी दिया. कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को पीड़ित का मेडिकल करवाने के आदेश दिए हैं. वहीं, जीआरपी पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आने पर पुलिस की फजीहत के साथ साथ सनसनी भी मची है.

ये भी पढ़ें: Youth Dies In Rohtak Private Hospital: बिल का पैसा ना चुका पाने पर निजी अस्पताल ने शव देने से किया इनकार, MLA बलराज कुंडू ने दिलवाई डेड बॉडी

दरअसल, पीड़ित की बहन ने बताया कि उसका भाई कैथल से कुरुक्षेत्र घूमने के लिए आया था. कुरुक्षेत्र गुरुद्वारा के आसपास एक बाइक पर बैठा था. बाइक चोर समझकर उसको कुछ लोगों ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि उसके नाबालिग भाई पर पुलिस के जुल्म का सिलसिला आते ही डायल 112 से शुरू हो गया. डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने डंडे मारकर उसके भाई को हिरासत में लिया.

पीड़ित की बहन का कहना है कि रेलवे पुलिस ने उसके भाई को इतनी यातनाएं दी हैं कि वो अभी तक सदमे में है. पुलिस ने उसे गैरकानूनी तरीके से उठाया. परिजनों ने पीड़ित को छुड़वाने के लिए कोर्ट से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित युवक के घरवालों ने आरोपी रेलवे पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की है.

मेडिकल करने वाले पैनल के वरिष्ठ डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवक का मेडिकल किया गया है. जहां पर पीड़ित युवक के संवेदनशील अंगों के साथ छेड़छाड़ की गई है. क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान मिले हैं. कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जब मीडिया जीआरपी थाना प्रभारी से बात करने पहुंची तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. जब उनसे फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट में हूं, बाकी आपको सारे मामले की जानकारी पहले से ही है. जिसके बाद उन्होंने आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra Crime News: कुरुक्षेत्र में होमगार्ड के जवान पर हमला, युवक पर कृपाण से वार करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.