कुरुक्षेत्र: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ठगी का नया मामला कुरुक्षेत्र जिले में आया है. जहां, कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने बिना परमिट और लाइसेंस के विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिहोवा सदर थाना पुलिस ने बिना परमिट और लाइसेंस के विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
हरियाणा के लोगों में विदेश जाने की होड़: हरियाणा में विदेश जाने का प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा है, जहां पर 2 नंबर या डोंकी में बाहर जाने के नाम पर युवक लाखों रुपये खर्च करते हैं. हालांकि, कुछ लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. वहीं, अब तक देखने में आया था कि विदेश भेजने के नाम पर सिर्फ व्यक्ति ही धोखाधड़ी करते थे, लेकिन अब महिलाएं भी इस काम में सक्रिय हो गई हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र सामने आया है जहां एक महिला ने विदेश भेजने के नाम पर एक युवक के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली. धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस को दी गई और पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. महिला बिना किसी लाइसेंस और परमिट विदेश भेजने का काम कर रही थी, जिसको पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया.
28 लाख में अमेरिका भेजने का सौदा: कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया 'विदेश भेजने के नाम ठगी करने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है. पुलिस को गुरविंदर सिंह गांव सैयना सैयदा कुरुक्षेत्र के द्वारा शिकायत दी गई थी, जिसमें उसने अपनी शिकायत में लिखा कि उसने अपने बेटे को बाहर भेजने के लिए फरवरी 2021 में आरोपी महिला से उसके ऑफिस दिल्ली में विदेश भेजने के नाम पर बातचीत की थी. जहां, पर आरोपी के द्वारा उसके लड़के को विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख रुपये खर्च बताया गया था और अमेरिका पहुंचाने की बात की गई थी.'
ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: ऑनलाइन टिकट बुक करने के नाम पर फर्जीवाड़ा, विदेश जाने वालों ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अमेरिका भेजने के नाम पर दुबई का ट्रेवल वीजा: आरोपी महिला ने फाइल लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये पहले देने की बात कही. उसके बाद कुछ समय बाद उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर दुबई का ट्रेवल वीजा दे दिया गया. करीब एक महीना दुबई में रहने के बाद उसका बेटा वापस भारत आ गया. जब उसने महिला उसके बेटे को बाहर भेजने के लिए बोला गया तो उसने कहा कि वह बाहर नहीं जा सकता और ना ही उसके पास पैसे हैं. इसके बाद उसकी शिकायत कुरुक्षेत्र पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पाया गया कि महिला फर्जी एजेंट है. इसके पास बाहर भेजने के लिए कोई भी लाइसेंस इत्यादि नहीं है, जिसके चलते महिला के खिलाफ पिहोवा थाना में आईपीसी की धारा 406, 420 और इमीग्रेशन एक्ट के तहत पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया है.
अपनी पुलिस टीम के साथ महिला को 2 दिन पहले गिरफ्तार किया है. महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास विदेश भेजने के नाम पर कोई भी लाइसेंस नहीं है. वह दूसरे इमीग्रेशन एजेंट से काम करवाती है. इस युवक का काम नहीं हुआ ऐसे में वह दुबई से वापस आ गया. महिला को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. पुलिस महिला से पैसों की रिकवरी करने के लिए मामले में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस महिला आरोपी ने और किन-किन लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की है. - सब इंस्पेक्टर रामनिवास, जांच अधिकारी