कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीले पदार्थों के धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने नशा तस्करों के कब्जे से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने दी.
एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि 14 जनवरी को एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि प्रदीप कुमार उर्फ टिन्कु पुत्र राजेन्द्र मोहन गांजा बेचने का काम करता है. वो आज भी अपनी दुकान के बाहर गांजा बेचने के लिए आएगा. उप निरीक्षक ने मुखबरी बारे साथी कर्मचारियों को बताया.
मौके पर उप पुलिस अधीक्षक पेहवा गुरमेल सिंह को बुलाया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना इस्माइलाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम का मामला दर्ज करके एक लड़के को काबू किया. जिसका नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम प्रदीप कुमार उर्फ टिन्कु पुत्र राजेन्द्र मोहन बताया.
4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद
आरोपी की उप पुलिस अधीक्षक पेहवा गुरमेल सिंह के सामने तलाशी ली गई. आरोपी के कब्जे से 4 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी की गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो ये गांजा अनुज कुमार पुत्र गोधी लाल यादव से खरीदकर लाया था.
जिसकी निशान देही पर गांजा सप्लाई करने के आरोपी अनुज कुमार पुत्र गोधी लाल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया है.
ये भी पढे़ं- 27 जनवरी को खुद जाकर विधानसभा में दूंगा इस्तीफा- अभय चौटाला