कुरुक्षेत्र: करोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. जिसके चलते प्रवासी लोग वापस अपने घर लौटना लगे हैं. प्रवासियों की वापसी पर अंकुश लगाने के लिए शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं. उनके खाने-पीने और दवाई की व्यवस्था की गई है. प्रशासन इस समस्या से उभर भी नहीं पाया था कि दिल्ली निजामुद्दीन का मामला सामने आ गया.
जमातियों पर प्रशासन की नजर
कुरुक्षेत्र के लाडवा हलके में जमात से जुड़े कुछ लोगों की पहचान की गई है. इन लोगों को सुरक्षा को देखते हुए राधा स्वामी सत्संग भवन में रखा गया है. इसकी जानकारी मिलते ही लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी गांव का बाबैन पहुंचे. यहां उन्होंने जमात से आए लोगों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से बात की. साथ ही लाडवा सरकारी स्कूल में रह रहे प्रवासी लोगों से भी बातचीत की और उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.
इस दौरान सामाजिक संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये अच्छा कदम है. सुरक्षा को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कोशिश की जा रही है कि लोगों को राशन और भोजन आदि समय से दिए जाए. कई सामाजिक संस्थाएं इस काम में प्रशासन की पूरी मदद कर रही है. लोगों में संक्रमण ना फैले इसके पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 1300 लोगों को किया ट्रेस
फिलहाल अभी तक संक्रमण का कोई भी मामला कुरुक्षेत्र में नहीं आया है लेकिन जो लोग मरकज जमात से आए हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की जरूरत है. प्रशासन की ओर सभी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं.