कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 78 नामों का ऐलान किया है. कुरुक्षेत्र जिले की शाहबाद विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर कृष्ण बेदी पर भरोसा जताया है. टिकट मिलने के बाद कृष्ण बेदी ने बीजेपी और शाहबाद की जनता का धन्यवाद किया.
टिकट मिलने पर कृष्ण बेदी की प्रतिक्रिया
शाहबाद हल्के से विधायक और राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि वो टिकट मिलने पर शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हैं. जिन्होंने उन पर दोबारा विश्वास जताया. बेदी ने कहा कि वो शाहबाद की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि उनके आशीर्वाद से वो शाहबाद के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे.
बीजेपी की जीत का किया दावा
वहीं बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कृष्ण बेदी ने कहा कि बीजेपी ने 5 सालों में काम किया है. जिसका परिणाम उन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में जीत मिलेगी.
ये भी पढ़िए: कांग्रेस की घोषणा से पहले आनंद सिंह दांगी ने भरा नामांकन,कहा-'मेरी टिकट फाइनल, किसी को टिकट चाहिए तो बताओ'
हरियाणा बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 78 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी ने इस बार 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दिया है. वहीं 8 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. फरीदाबाद विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट दिया है.