कुरुक्षेत्र: कृषि कानूनों के विरोध में समयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इस कड़ी में कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी मौजूद हैं. बताया रहा है कि महापंचायत में भारत बंद को लेकर रणनीति तय की जाएगी, ताकि भारत बंद को सफल बनाया जा सके.
वहीं कुरुक्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन महापंचायत में किसानों का पहुंचना रुका नहीं है. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने इस महापंचायत में शिरकत की है. बता दें कि, समयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए हरियाणा, यूपी के सभी जिलों में किसान संगठन ट्रेड यूनियन, युवा संगठन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापारी संगठन के साथ बैठकों का सिलसिला भी चल रहा है.
ये पढ़ें- किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे, ये है आगे की बड़ी रणनीति
गौरतलब है कि बीते साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने मोर्चे लगाए हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि कानूनों के रद्द होने तक वो वापस नहीं लौटेंगे. वहीं सरकार अभी भी अपने फैसले पर बनी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ये कह चुके हैं कि कानून रद्द नहीं होंगे, अगर किसान चाहें तो सरकार बातचीत दोबारा शुरू कर सकती है.
ये पढे़ं- भारत बंद को सफल बनाने की तैयारी तेज, सोनीपत में किसानों ने की बैठक