कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में हरियाणा के शिक्षा मंत्री व पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सरस और क्राफ्ट मेले का विधिवत शुभारंभ (International Gita Jayanti started) किया. ये अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आज से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगा. वहीं मेले का शुभारंभ करने के बाद हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र में हरियाणा सरकार गीता के प्रचार प्रसार के लिए प्रयासरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकांश राष्ट्रीय अध्यक्षों को गीता भेंट की है. उन्होंने कहा कि गीता हमें जीवन जीने का तरीका और लक्ष्य सिखाती है.
बता दें कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Jayanti kurukshetra), 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा और विभिन्न विषयों के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मुख्य कार्यक्रम 9-14 दिसंबर को होंगे. इस दौरान देश और दुनिया से कुल 3.5 लाख लोग जुड़ेंगे. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 2 दिसंबर से विधिवत शुभारंभ होगा. गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे.
मेले में पहुंचे हरियाणा के पर्यटन मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. यही वजह है कि मोरनी में एडवेंचर एक्टिविटी शुरू की गई है और जल्द ही हथनीकुंड में भी इस तरह की गतिविधियां शुरू की जाएंगी. उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी पर बांध बनाकर इसे प्रतीकात्मक रूप में जीर्णोद्धार किया जाएगा और उन्होंने कहा कि इसे आम आदमी से जोड़ने के लिए ऐसा प्रयास किया जाएगा, ताकि आम आदमी को भी इससे रोजगार मिल सके.
ये पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज, जानें किस दिन क्या रहेगा खास
कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता की पर्यटक स्थल ज्योतिसर में 200 करोड़ की लागत से महाभारत संग्रहालय बनाया जा रहा है. गीता जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में आने वाले अति विशिष्ट व्यक्तियों में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री कृष्ण रेड्डी, धर्मेंद्र प्रधान और संत समाज से स्वामी रामानुजाचार्य, स्वामी अवधेशानंद, स्वामी गुरु शरणानंद, बाबा रामदेव के अलावा अनेक जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी. यह महोत्सव 19 दिसंबर तक चलेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP